भोपाल : MP BIG BREAKING : एमपी में राज्यसभा चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है. नाम वापसी के अंतिम दिन बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए. रिटर्निंग आफिसर ने बीजेपी के एल मुरुगन, माया नारोलिया, बंशीलाल गुर्जर और कांग्रेस के अशोक सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र का वितरण किया. जबकि उमेश नाथ महाराज निर्वाचित होने के बाद बुधवार को अपना प्रमाण पत्र ग्रहण करेंगे.
कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी अशोक सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सहित अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ विधानसभा पहुंचे और अपना प्रमाण पत्र ग्रहण किया. वहीं भाजपा के तीन राज्यसभा उम्मीदवारो ने भी र्निविरोध निर्वाचित होने के बाद विधायक भगवान दास सबनानी सहित अन्य भाजपाइयों के साथ विधानसभा पहुंचकर अपना प्रमाण पत्र ग्रहण किया.
पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार
इस मौके पर नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद माया नारोलिया और बंशीलाल गुर्जर ने शीर्षक नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि, हम जैसे छोटे से कार्यकर्त्ता को पार्टी ने इतने बड़े दायित्व से नवाजा है हम संगठन के दिशा निर्देशों पर विकास कार्य करेंगे.
गौरतलब है कि बीजेपी कांग्रेस ने 14 फरवरी को राज्यसभा प्रत्याशी के नामों की घोषणा की थी, बाद में प्रत्याशियों ने 15 फरवरी को नामांकन दाखिल किया था. वहीं भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के विरोध में कोई भी प्रत्याशी खड़ा नहीं हुआ है, ऐसे में ये सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए.