उज्जैन। MP NEWS : मध्यप्रदेश के उज्जैन के खाचरोद थाना क्षेत्र में गोठड़ा गांव में एक मावा बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है। जिसमे चार लोग घायल हुए है, जिन्हे इलाज के लिए रतलाम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त आस पास बैठे लोग भी कई फीट दूर जा गिरे।
शयाम दास बैरागी अपने घर पर मावा बनाने की फैक्ट्री संचालित करता है। मंगलवार को तीन दूध विक्रेता मावा बनाने वाली फैक्ट्री में पहुंचे। इसी समय बैरागी ने बायलर को चालू किया, तभी चालू करते ही बायलर में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भयानक था कि पास बैठे लोग इसकी चपेट में आकर कुछ दूर फीट जाकर गिरे, वहीं फैक्ट्री के ऊपर लगे पतरे उड़कर 20 फ़ीट दूर जा गिरे, ईंट की दीवार ढह गई और बायलर भी फट कर दूर जा गिरा। विस्फोट के ग्रामीणो ने बाद पुलिस को सुचना दी, सुचना पर एसडीओपी और पुलिस बल मौके पर पहुचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना में फैक्ट्री मालिक श्यामदास बैरागी सहित दूध विक्रेता ईश्वर मालवीय, बंटू सिंह और आशीष प्रजापत घायल हैं। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि खाचरौद के अधिकांश गावों में बायलर का उपयोग होता है।