कोरबा | CG News: गर्मी के आने की आहट होने के साथ कई प्रकार की चुनौतियों को लेकर सरकारी तंत्र गंभीर हो रहा है। गर्मी के मौसम में अलग-अलग कारणों से आगजनी की घटनाएं विभिन्न क्षेत्रों में होती है और लोगों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। इसलिए समय से पहले जन सामान्य को अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर जागरूक किया जा रहा है। कोरबा के एनसीडीसी स्कूल में इसी प्रकार की कोशिश छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग की ओर से की गई।
बहुत पहले से बुजुर्गों के द्वारा कहा जाता रहा है कि आग और पानी से सावधान रहा जाए। वजह यह है कि कई प्रकार की घटनाएं आग और पानी की वजह से होती है और फिर लोगों को इनका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ जाता है।
बसंत पंचमी के साथ ठंडी की विदाई बेला करीब आ गई है और अब धीरे-धीरे मौसम में गर्माहट महसूस हो रही है। गर्मी के सीजन में कई प्रकार की परिस्थितियों के कारण आग लगने की घटनाएं होती है और ऐसे में लेने के देने पड़ जाते हैं। घरों में गैस सिलेंडर में लगने वाली आग को लेकर लोगों को किस तरह से चौकन्ना किया जाए इसके लिए CCL कॉलोनी स्थित एनसीडीसी स्कूल में अग्नि जागरूकता पर कार्यक्रम किया गया ।
अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने यहां पर प्रदर्शन कर दिखाया की आग लगने की स्थिति में नियंत्रण कैसे किया जा सकता है- वह भी बिना नुकसान के । विद्यार्थियों ने पूरी गंभीरता से इस कार्यक्रम को देखा और सीखने का प्रयास किया कि अगर कभी इस प्रकार के हालात उनके सामने बनते हैं तो वह भी समझदारी का परिचय दिखा सकेंगे।
छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग के कर्मचारी ने ग्रैंड न्यूज़ को बताया कि आगे जर्नी से संबंधित मामलों के नियंत्रण को लेकर लगातार कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
औद्योगिक नगर कोरबा में केंद्र और राज्य सरकार के अलावा विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के उद्योग संचालित हो रहे हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए उद्योग प्रबंधन के द्वारा अपने यहां अग्नि संबंध से संबंधित संसाधन की व्यवस्था की गई है। कोरबा शहर और आसपास के इलाके में जब कभी आग लगने जैसी दुर्घटनाएं होती है तो यही संसाधन अपनी सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं