CG NEWS: पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर मंगलवार के शाम अभियान चलाकर सभी थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के सजायाफ्ता और संपत्ति संबंधी अपराध-चोरी, लूट, नकबजनी, डकैती में संलिप्त रहे आरोपियों को तलब कर उनके वर्तमान गतिविधियों तथा जीवकोपार्जन के स्रोत चेक किया गया।
जानकारी देते हुए चक्रधर नगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव अहेर ने बताया कि पुलिस कप्तान श्री पटेल के काम करने का अलग ही अंदाज है उन्होंने सभी नागरिकों को बुराई छोड़कर जीवन की मुख्य धारा में जुड़ने का मौका देने के लिए यह कार्रवाई करने को कहा है। शहर के चारों थाना कोतवाली, कोतरा रोड, चक्रधर नगर और जूटमिल क्षेत्र से 43 और जिले भर के सभी थाना चौकी से 200 के उपर ऐसे लोगों को थाना बुलाकर समझाइश देते हुए छोड़ा गया है और हिदायत दी गई है कि दोबारा ऐसे मामलों में संलिप्तता सामने आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस उनकी सभी गतिविधियों पर निगाह रखे हुए है। इस दौरान नगर कोतवाल शनिप रात्रे, राकेश मिश्रा , मोहन भारद्वाज समेत अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।