लखनपुर-सरगुजा : CG NEWS : सरगुजा जिले में इन दिनों कई प्राइवेट कंपनियों के स्थापना को लेकर के कई संगठनों एवं स्थानीय लोगों के द्वारा भारी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला लखनपुर के दूरवर्ती वनांचल क्षेत्र है, जहां 4 सितंबर 2023 को सरकार एवं कंपनी के द्वारा विद्युत संयंत्र लगाए जाने हेतु करार होने के पश्चात क्षेत्र का सर्वे कराया जा रहा है।
जिसमें मेसर्स स्टार लाइट ग्रिड 36 लिमिटेड द्वारा 1200 मेगावाट क्षमता का एनर्जी स्टोरेज की स्थापना कराए जाने हेतु डांडकेशरा अरगोती जामा डोडा केसरा तिरकेला क्षेत्र के 200 हेक्टेयर करीब वन भूमि एवं राजस्व भूमि पर स्थापना किया जाना है। जिसमें इन ग्राम पंचायत को विस्थापन का भी सामना करना पड़ सकता है, जिसको देखते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
इसी के विरोध में कंपनी के स्थापना न करवाने को लेकर के धरना प्रदर्शन किया गया वहीं उस धरना प्रदर्शन के दौरान कंपनी के अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों के संयुक्त टीम के द्वारा उक्त धरना प्रदर्शन के स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाइस देने का कार्य किया जा रहा था लेकिन लोगों के द्वारा नहीं मानने पर उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा।
इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि हम इस क्षेत्र में किसी भी कंपनी को कार्य करने नहीं देंगे, भले इसके लिए हमें क्यों ना अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़े क्योंकि, इन कंपनियों के द्वारा मात्र इस क्षेत्र के लोगों को ठगा जाता है कंपनी प्रारंभ करने से पूर्व काफी लुभाने दिए जाने के पश्चात क्षेत्र के विकास हेतु कुछ काम नहीं किया जाता है, इसलिए इस कंपनी को क्षेत्र में स्थापना नहीं होने देंगे साथ ही अपने जल जंगल जमीन को बचाए जाने हेतु हमें कुछ भी करना पड़ जाए उसके लिए हम तैयार हैं।