रायपुर। CG VIDHANSABHA : विधानसभा में आज बीरनपुर हिंसा का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठा हिंसा में मृतक भुवनेश्वर साहू के पिता विधायक ईश्वर साहू ने सदन में उप मुख्यमंत्री से प्रश्न किया की हिंसा में नाम जद 36 आरोपियों में से 12 लोगो के ऊपर कारवाही हुई है बाकियों पर कब तक होगी इस पर राज्य के उप मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री विजय शर्मा ने विधानसभा में बड़ा ऐलान किया हैं। उन्होंने सदन को बताया हैं कि उनकी सरकार पिछले साल बेमेतरा के बिरनपुर में हुए साम्प्रदायिक हिंसा की सीबीआई जांच कराने जा रही है।
वहीं इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है उन्होने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की विधायक ईश्वर साहू को सदन में आ कर इस मुद्दे को उठाना पड़ रहा है, ये दुर्भाग्य का विषय है और गृह मंत्री विजय शर्मा सीबीआई जांच की मांग की है क्या उन्हे प्रदेश के स्थानीय पुलिस बल पर विश्वास नहीं है, जो सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, यह जांच का आदेश अगर देना ही था तो कैबिनेट की पहली बैठक में दे देना था, लेकिन आज यह मुद्दा विधानसभा उठा है, तब वह सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं मतलब उन्हे अपने ही सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं है।
दरअसल भारतीय जनता पार्टी के विधायक ईश्वर साहू ने बिरनपुर में हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने की ओर गृह मंत्री का ध्यानाकर्षित कराया था। उन्होंने पूछा कि 36 आरोपियों का नाम दिया था, 12 को ही गिरफ्तार किया गया बाकी की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?
इस पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने उन्हें अब तक की कार्यवाही की जानकारी दी। बताया गया कि 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, विवेचना जारी है, चालान भी पेश कर दिया गया है। सदस्य ईश्वर ने कहा कि अंजोर यदू की वजह से माहौल बिगड़ा, उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? साथ ही यह भी जानना चाहा कि गांव के विशेष समुदाय के लोगों से हथियार जब्त क्यों नहीं किया गया?