रायपुर। Chhattisgarh News: भारतीय जनता पार्टी के विधायछ ईश्वर साहू के बेटे भुनेश्वर साहू के सबसे चर्चित हत्याकांड मामले की जांच अब CBI करेगी। दरअसल आज विधानससभा के 12 वें दिन छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने विधानसभा में बड़ा ऐलान करते हुए बिरनपुर हिंसा की जांच को सीबीआई को सौंपे जाने की बात कही है। उन्होंने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए सदन को बताया कि उनकी सरकार पिछले साल बेमेतरा के बिरनपुर में हुए साम्प्रदायिक हिंसा की सीबीआई जांच कराने जा रही है।
बता दें कि बिरनपुर हत्याकांड मामले को लेकर विधानसभा में विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि हत्या विशेष समुदाय के द्वारा की गई है। उनके पास कई हथियार थे। उन्होंने सवाल उठाया कि अवैध हथियार कब तक जब्त किए जाएंगे। जवाब में गृहमंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जवाब दिया।
गांव में की जाएगी तलाशी
गृहमंत्री विजय शर्मा विधानसभा में जवाब दिया कि बिरनपुर गांव में एक बार में सभी ग्रामीणों से बातचीत की जाएगी। इसके साथ ही सभी घरों की तलाशी लेकर जिन लोगों के पास घरों में हथियार हैं, उन्हें जब्त किए जाएंगे। वहीं जब विधायक साहू ने पूछा कि मुझे न्याय मिलेगा या नहीं, इस पर गृहमंत्री ने जवाब दिया कि हर हाल में न्याय मिलेगा, इसके लिए जैसी आवश्यकता होगी पूरा करेंगे।
दो लोगों की हुई थी हत्या
विधानसभा में चर्चा के दौरान विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि बिरनपुर हत्याकांड मामले में समुदाय विशेष के दो लोगों की हत्या हुई थी। ये हत्या कराई गई या प्रतिक्रिया में हत्या हुई है। यह जांच में सुनिश्चित करेंगे। कांग्रेस विधायक राम कुमार यादव ने कहा क्या उन पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मिली या देंगे। इस पर मंत्री शर्मा ने जवाब दिया कि 5 लाख की आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार को दी गई है।