MP NEWS : विजय नगर स्थित महर्षि कॉलेज में महर्षि विश्वविद्यालय करौंदी की परीक्षा के दौरान एमपीएसयू के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरु कर दिया। संगठन का आरोप है कि विश्वविद्यालय काफी सालों से छात्रों को यह कहकर प्रवेश देता है कि उन्हें नकल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
जब उन्हें विजय नगर स्थित महर्षि कॉलेज में अवैध सेंटर बनाकर परीक्षाएं लेने और खुल्लम-खुल्ला नकल कराए जाने की सूचना मिली तो वे लोग कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया तो सभी धरने पर बैठ गए।
परीक्षा के दौरान छात्र नकल करते पाए गए छात्र
वही जब मौके पर नायाब तहसीलदार पहुँचे और चैकिंग की गई तो अंदर परीक्षा के दौरान छात्र नकल करते हुए पाए गए, जिसके बाद नकल कर रहे छात्रों को पकड़ा गया, वही एमपीएसयू छात्र संगठन के द्वारा विश्वविद्यालय प्रबंधन और दोषियों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
बता दें कि एमएसडब्लू के एग्जाम महर्षि में हो रहे थे, जिसमे खुल्लम-खुल्ला नकल करवाई जा रही थी। इस दौरान नायाब तहसीलदार ने कहा की अगर लिखित शिकायत मिलती है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही कर एफआईआर की जाएगी।