गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में गरियाबंद पुलिस और दवा के कारोबारियों की एक खास बैठक हुई। इस बैठक का मकसद था शहर में बढ़ते नशीली दवाओं की तस्करी के मामलों पर लगाम कसना, पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले इस बैठक में दवा कारोबारियों से बातचीत की। ड्रग डिपार्टमेंट के अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हुए । पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम काम्बले जी से नशे के विरुद्ध अभियान में गरियाबंद जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्री अरुण मिश्रा, सचिव श्री अशवनी सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष ल अमीन मेमन व अन्य पदाधिकारी एवं जिले के सभी केमिस्ट ने बैठक की एवं प्रशासन को पूर्ण सहयोग के लिये वादा किया एवं जिले किसी भी केमिस्ट का इस कार्य मे संलिप्त नही होने का विश्वास दिलाया इस कार्यक्रम में FDA के उच्च अधिकारी एडिशनल ड्रग कंट्रोलर संजय राजपूत एवं ड्रग इंस्पेक्टर धर्मवीर ध्रुव एवं ल सुनील खरानसु सर उपस्थित हुये,एडिशनल ड्रग कंट्रोलर के द्वारा यह जानकारी दी कि अभी तक हुये सभी कार्यवाही एवम जांच में कोई भी केमिस्ट शामिल नही पाया गया है
गरियाबंद जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्रा जी ने पुलिस अधीक्षक काम्बले जी को आश्वस्त किया कि इस नशे की सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिये जिला संगठन सदैव पुलिस प्रशासन एवं FDA के साथ है,वही पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले की ओर से भी सभी केमिस्टों को योगदान एवं उनकी सुरक्षा के लिये आश्वासन दिया गया ,