मध्य प्रदेश: Bharat Jodo Nyay Yatra : एमपी में राहुल गांधी की न्याय यात्रा का आगमन मार्च में होने जा रहा है जिस की तैयारी जोर शोर से चल रही है कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को मुरैना से एमपी में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। राहुल गांधी यहां 5 दिवसीय यात्रा के दौरान, ग्वालियर, शिवपुरी, उज्जैन, धार को कवर करेंगे और अंत में 6 मार्च को रतलाम के माध्यम से राजस्थान में प्रवेश करेंगे गांधी 5 मार्च को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर का दौरा करने की भी योजना बना रहे हैं। जानकारी के मुताबिक शुरुआती चरण में गांधी मुरैना में सभा करेंगे। बाद में वह रोड शो और नुक्कड़ सभाओं के जरिए लोगों को संबोधित करेंगे। मुरैना से लेकर रतलाम तक राहुल गांधी अलग-अलग समूहों से चर्चा करेंगे। इसी पर राहुल गांधी की न्याय यात्रा का शेड्यूल देखे कब कहां पहुंचेगी राहुल की यात्रा.. मध्य प्रदेश में किन नेताओं को मिली जिम्मेदारी….
MP में न्याय यात्रा का शेड्यूल ऐसा होगा
2 मार्च: मुरैना में आमसभा, ग्वालियर में रोड शो, दोपहर 1.30 बजे राहुल गांधी मुरैना जिले की सीमा में प्रवेश करेंगे।
मुरैना के पिपरई गांव में जेबी ढाबे के पास देवपुरी बाबा पर आमसभा होगी।
मुरैना कस्बे के करीब अंडर ब्रिज के पास कांग्रेस कार्यकर्ता स्वागत करेंगे।
ग्वालियर शहर में चार शहर के नाके से हजीरा चौक तक रोड शो होगा।
हजीरा चौराहे पर ही राहुल गांधी नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे।
ग्वालियर में गोल्डन लोटस गार्डन में राहुल गांधी रात्रि विश्राम करेंगे।
3 मार्च: ग्वालियर में लंच, शिवपुरी में रात्रि विश्राम। सुबह 8.30 बजे ग्वालियर के घाटीगांव में यात्रा का स्वागत होगा।
ग्वालियर के मोहना गांव में स्वागत होगा।
ग्वालियर के मोरखेड़ा में सहरिया जनजाति के लोगों से संवाद करेंगे।
ग्वालियर के सतनवाड़ा में स्वागत होगा। लंच लेंगे।
शिवपुरी के बाबू क्वार्टर से झांसी रोड तिराहे से शिवपुरी तक रोड शो होगा।
शिवपुरी से यात्रा का कोलारस, लुकवासा में स्वागत होगा । बदरवास में संबोधन होगा।
शिवपुरी के ईश्वरी गांव में यात्रा रात्रि विश्राम करेगी।
4 मार्च: गुना में रोड शो, राजगढ़ में नुक्कड़ सभा
सुबह 8.30 बजे गुना जिले के म्याना से यात्रा शुरू होगी।
सुबह 9.30 बजे गुना में हनुमान चौराहे से एचपी पेट्रोल पंप
तक रोड शो होगा।
सुबह 11 बजे गुना के रुठियाई में स्वागत होगा।
गुना के राघौगढ़ में साड़ा कॉलोनी से नया बस स्टैंड तक रोड
शो होगा। गुना के राघौगढ़ की जेपी युनिवर्सिटी में लंच होगा। दोपहर 2 बजे यात्रा गुना के बीनागंज पहुंचेगी।
• शाम 5 बजे राजगढ़ के ब्यावरा में पीपल चौराहे पर नुक्कड़ सभा होगी। राजगढ़ के भाटखेड़ी में यात्रा रात्रि विश्राम करेगी।
5 मार्च: शाजापुर और उज्जैन में रोड शो
सुबह 8.30 बजे यात्रा शुरू होगी। राजगढ़ के पचोर, सारंगपुर में यात्रा का स्वागत होगा।
सुबह 11.30 बजे शाजापुर के टंकी चौराहा से एचपी पेट्रोल पंप तक रोड शो होगा।
दोपहर 12 बजे शाजापुर के मक्सी में स्वागत होगा। संस्कार पब्लिक स्कूल में लंच होगा। दोपहर बाद यात्रा उज्जैन पहुंचेगी। राहुल गांधी महाकाल के दर्शन करेंगे।
शाम 5 बजे उज्जैन के उज्जैन गेट से देवास गेट तक रोड शो होगा। उज्जैन के मुल्लापुरा में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा।
6 मार्च: धार, रतलाम
• धार में सुबह अलग-अलग वर्गों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। दोपहर 1 बजे धार जिले के बदनावर में आदिवासी सभा होगी।
• रतलाम के सैलाना होते हुए यात्रा राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में प्रवेश करेगी।
22 कमेटियां बनीं
1. प्लानिंग कमेटी: PCC चीफ, नेता प्रतिपक्ष, पूर्व PCC चीफ, पूर्व नेता प्रतिपक्ष और सभी सीनियर लीडर । 2. पब्लिसिटी कमेटी : सचिन यादव, भूपेंद्र गुप्ता।
3. आवास कमेटी: रवि जोशी, अशोक सिंह, विशालपटेल।
4. रूट कमेटी: प्रियव्रत सिंह, विपिन वानखेड़े।
5. रोडशो कमेटी : जयवर्धन सिंह, आरिफ मसूद, महेश परमार, पंकज उपाध्याय ।
6. सिविल सोसाइटी कोऑर्डिनेशन, डेली प्रोग्राम व संवाद
कमेटी, सांस्कृतिक कमेटी : मीनाक्षी नटराजन, सुखदेव पांसे।
7. मीडिया कमेटी: मीडिया इंचार्ज और अभय दुबे ।
8. इंफ्रॉस्ट्रक्चर एंड कैम्पिंग कमेटी : लाखन सिंह यादव, साहब सिंह गुर्जर।
9. मोबिलाइजेशन कमेटी : रामनिवास रावत, कुणाल चौधरी, विक्रांत भूरिया ।
10. पब्लिक मीटिंग कमेटी: उमंग सिंघार, सज्जन सिंह वर्मा ।
11. ट्रैफिक मैनेजमेंट कमेटी: रजनीश सिंह, योगेश यादव ।
12. ट्रांसपोर्टेशन कमेटी: सतीश सिकरवार, अक्षय बंब |
13. परमिशन कमेटी: उमंग सिंघार, हेमंत कटारे ।
14. फूड कमेटी : संजय शुक्ला, संजय शर्मा ।
15. न्याय यात्री कोऑर्डिनेशन कमेटी: शोभा ओझा, मृणाल पंत।
16. पास कमेटी: राजीव सिंह ।
17. पार्टिसिपेशन कमेटी: सैयद जाफर, स्वप्निल कोठारी ।
18. सिक्योरिटी कमेटी : हेमंत कटारे, विनय सक्सेना ।
19. सोशल मीडिया कमेटी : इंचार्ज और अभिनव बरोलिया ।
20. कंट्रोल रूम: चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, यासिर हसनात सिद्दीकी।
21. हेल्थ केयर कमेटी : डॉ. जीसी गौतम, डॉ. सुदीप पाठक।
22. लीगल कमेटी : जय हार्डिया