अतुल शर्मा/दुर्ग। CG ACCIDENT NEWS : छत्तीसगढ़ में आये दिन सड़के खून से लाल होती नजर आ रही है, रोजाना कई लोग तेज रफ्तार और नशे की वजह से अपनी जान गवा रहे है, पुलिस भी इनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। लेकिन इसके बावजूद हादसों में कमी नहीं आ रही है। वहीं एकबार फिर दुर्ग जिले में नेशनल हाईवे-53 एक बार फिर खून से लाल हो गई है।मामला कुम्हारी क्षेत्र का है, जहां पिता और दो बेटी बाइक सवार होकर जा रहे थे। कुम्हारी फ्लाई ओवर के पास ट्रेलर ने अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में पिता और एक बेटी की मौके पर मौत हो गई। वहीं छोटी बेटी का हाथ फैक्चर हो गया। चालक ट्रेलर छोडंकर भाग गया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
दरअसल दुर्ग जिले में दो दिनों के भीतर सड़क हादसे में तीन लोग की जान चली गई। वहीं कुम्हारी टीआई संजीव मिश्रा ने बताया कि डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव निवासी कन्हैया सतनामी अपनी दो बेटियों मोनिका व छाया को बाइक से लेकर रायपुर के अकोली गांव जा रहा था। दोपहर करीब 2:10 मिनट पर कुम्हारी डीएमसी के पास ट्रेलर की चपेट में आ गया।हादसे में कन्हैया सतनामी व उसकी बड़ी बेटी मोनिका की मौत हो गई। वहीं छोटी बेटी छाया घायल हो गई। घायल छाया को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर कुम्हारी पुलिस पहुंच गई। हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर जाम जैसी स्थिति लग गई। बाइक सवार को ठोकर मारने के कारण सड़क पर खून ही खून फैला हुआ था। घटना के बाद ट्रेलर का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। कुम्हारी पुलिस ने पहले तो मौके से जाम क्लीयर करवाया और मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेजा गया। मृतकों की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना की जानकारी के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में ट्रेलर चालक की तलाश कर रही है। आपको बता दे कि कल ही कुम्हारी में एक्सीडेंट हुआ था उसमें एक महिला की मौत हो गई थी। आज दूसरी घटना है जो पिता और बेटी की जान चली गई।