रायगढ़। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक लगातार जारी है, आये दिन हठी के हमले से लोग अपनी जान गवा रहे है। वहीं एक और ताजा मामला रायगढ़ जिले से सामने आया है, यहां ग्राम कांटाझरिया में बीती रात जंगली हाथी के हमले से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि देने के पश्चात आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कसडोल के आश्रित गांव कांटाझरिया में बीती रात करीब 10 बजे एक जंगली हाथी ने गांव में दस्तक देते हुए एक महिला चमरीन मांझी पति स्व. सुंदर मांझी 60 साल को अपने भारी भरकम पैरों से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। बुधवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया, वहीं वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जंगली हाथी के हमले से महिला की मौत के बाद आसपास के आधे दर्जन से भी अधिक गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। इस संबंध में रायगढ़ रेंजर लीला पटेल ने बताया कि कांटाझरिया में बीती रात हाथी के हमले से महिला की मृत्यु हुई है। मृतिका के परिजनों को तात्कालिक सहयता राशि दी गई है। कुछ फसल और मकान को भी हाथी ने नुकसान पहुंचाया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि मृतका अपने नतनिन के साथ रहती है। जिस वक्त जंगली हाथी ने महिला को कुचलकर मौत के घाट उतारा उस समय उसकी नतनिन टीवी देखने बगल के घर में गई हुई थी। इसी दरम्यान जंगली हाथी के द्वारा फसल और मकान को क्षति पहुंचाते हुए महिला को कुचलकर मार डाला। रायगढ़ वन परिक्षेत्र के कांटाझरिया में जंगली हाथी के हमले से महिला की मौत की जानकारी मिलने के बाद रायगढ़ रेंजर लीला पटेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर तात्कालिक सहायता राशि के रूप में मृतका के परिजनों को 25 हजार रूपये की सहायता दी है। साथ ही फसल और मकान का प्रकरण बनाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।