रविन्द्र विदानी : CG VIDHANSABHA 2024 : महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा के विधायक द्वारकाधीश यादव ने महासमुंद जिला पुलिस के साइबर सेल को कटघरे में खड़े करते हुए, विधानसभा में सवाल उठाया है कि पुलिस ने लूट के माल में हिस्सा लेने के लिए युवक को जंगल में बुलाकर धमकाया, भयभीत युवक घटना स्थल से भागकर जान बचाने के चक्कर में करंट की चपेट में आमने से मौत हो गई। विधायक ने सवाल उठाया कि आखिर जंगल में किस बात को लेकर बुलाया गया।
इन्हें भी पढ़ें : CG VIDHANSABHA : धर्मनगरी में नशे के अवैध कारोबार को लेकर विधायक ने उठाया मुद्दा, पुलिस के संरक्षण में चलने का लगाया आरोप
भीमखोज की बदनाम गलियों में निवास करने वाला एक परिवार अपने पति के मौत के बाद, न्याय मांगने दर बदर भटक रही हैं, लेकिन न्याय की जगह इस परिवार को मिल रही है तो सिर्फ धमकियां। रक्षक ही भक्षक बन जाए तो कौन करेगा न्याय? खल्लारी थाना क्षेत्र के भीमखोज संतोषी नगर निवासी गुरु नेताम की मौत जंगल में जानवरों को फंसाने के लिए लगाए 11 केवी हाई वोल्ट करंट के तार में फंसने से हो गई।
बता दें कि गुरु नेताम के नाम पर धमतरी जिला के थाना में चांदी की चोरी के लिए रिपोर्ट दर्ज है, जिसके बाद महासमुंद साइबर सेल के एक पुलिस के द्वारा गुरु नेताम को जंगल में इस मामले की पूछताछ के लिए जंगल में बुलाया गया, जिसके बाद करंट में चिपक कर गुरु नेताम की मौत हो गई। अब पीड़ित परिवार इस मौत का जिम्मेदार इस विशेष सेल के पुलिस को मान रही है। पीड़ित परिवार जनों का कहना है कि किसी भी पुलिस कर्मी को बयान लेना था या पकड़ कर ले जाना था तो बस्ती या घर से गुरु को ले जाते, तो उसकी जान तो बच जाती। आखिर ऐसी कौन सी पूछताछ थी। जो जंगल के बीच में उस पुलिस कर्मी को करना था । परिवार जनों ने घटना के सप्ताह भर बाद भी पुलिस कर्मी और जंगल में करंट का जाल बिछाने वाले दोषियों पर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
भीमखोज के बदनाम गली संतोषी नगर की जनसंख्या 350 है और यह गली चोर बस्ती के रूप में प्रख्यात है , पेशेवर चोर इन्ही बस्तियों में रहते है। बता दें की इस बस्ती में नियम है की इस बस्ती का कोई भी व्यक्ति महासमुंद जिले की किसी जगह से चोरी नहीं करेगा और अगर कोई ऐसा करता है तो चोरी के समान को संबंधित थाना में वापिस कर बस्ती में 35 हजार रुपए का अर्थ दंड भी जमा करेगा। बस्ती के इस कानून के चलते यहां के लोग महासमुंद जिला को छोड़ अन्य जिलों और राज्यो में चोरी के काम को अंजाम देते है।
मामला छत्तीसगढ़ के विधानसभा में उठने के बाद से पुलिस की सांसे फूली हुई है। पुलिस का कहना है पीड़ित पक्ष के किसी भी व्यक्ति ने अब तक पुलिस से घटना के पीछे पुलिस वजह है जैसी शिकायत नहीं की है। मृतक गुरू नेताम की मौत करंट लगने से हुई है, जिस पर खल्लारी पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।