हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर 22 वर्षीय किसान की मौत पर अब राजनीति शुरू हो गई है। एक और जहां इस मामले में आम आदमी पार्टी हरियाणा सरकार को घेर रही है, वहीं कांग्रेस और अकाली दल उसी पर आरोप लगा रहे हैं। एक तरफ पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आरोप लगाया है कि पंजाब की सीमा में बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हैं। यह सभी लोग दिल्ली जाना चाहते हैं लेकिन इन्हें हरियाणा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा।
22 वर्षीय किसान की मौत के मामले में शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के मौजूदा सीएम भगवंत मान को घेरने की कोशिश की है। शिरोमणि अकाली दल के सुप्रीमो सुखबीर सिंह बादल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि ये बेहद दुखद है। बठिंडा के मौर में रहने वाले शुभकरण सिंह की हरियाणा पुलिस फायरिंग में मौत होने से पूरा पंजाब शोक में डूब गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का डबल गेम इस युवक की मौत के लिए ज़िम्मेदार है
कांग्रेस भी आप पर हमलावर
खनौरी घटना पर पंजाब कांग्रेस ने हरियाणा और पंजाब सरकार की आलोचना की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाजवा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है किशांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियों का इस्तेमाल किए गए। उन्होंने कहा कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने पंजाब सरकार से बार-बार प्राथमिकी दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है।