छत्तीसगढ़ | CG BREAKING: विधानसभा बजट सत्र के 14 वें दिन की कार्यवाही शुरू, सदन में कवर्धा जिलें में 3 बैगा आदिवासियों की मौत का मामले विधानसभा में गूंजा, बता दें की शून्य काल में यह मुद्दा उठाया गया. इस पुरे मामले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, देवेंद्र यादव, अनिला भेड़िया ने कामरोको प्रस्ताव के जरिए चर्चा की मांग की गई. कांग्रेस का आरोप हैं कि चार लाख का मुआवजा देकर कर प्रकरण छुपाने कि कोशिश की गई हैं.
बता दें कि कवर्धा जिलें में 3 बैगा आदिवासियों की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, मामला जनवरी महीने का है, जब रात को 12 बजे की झोपडी में आग लगने से 3 बैगा आदिवासियों मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले की जांच कर खुलासा किया है, मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है।
आरोपियों ने साबुत छुपाने के लिए झुग्गी में आग लगाई थी,जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी, उस समय घटना का कारण अज्ञात माना जा रहा था, लेकिन पुलिस ने जब मामले की छान-बीन की तो सामने आया कि आरोपियों ने साबुत छुपाने के लिए झुग्गी में आग लगाई थी, जिसमें 3 आदिवासी की मौत हुई थी| ये घटना छत्तीसगढ़ के कुकदुर थाना क्षेत्र के नागाडबरा गांव की है। जहां झुग्गी में आग लगने से 3 लोग की जलकर मौत हो गई थी।वहीं मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना भी किया था।पुलिस ने बताया था की शवों के पास एक गैस सिलेंडर औऱ चूल्हा बरामद किया गया था। जिसको देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि घटना गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण हुई होगी। फिलहाल पूरे मामले में जांच कर पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।