कांकेर : CG CRIME : जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां जीवन बीमा की राशि हड़पने के लिये नाती आकाश पठारिया और बीमा एजेन्ट तारक देवनाथ ने अपनी नानी की हत्या की साजिश रची थी, वहीं इस मामले में दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, कॉन्ट्रेक्ट किलर सपेरा पप्पु राम नेताम भी संबलपुर के जंगल से गिरफ्तार।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : ढाई वर्षीय शिव चौहान का क़त्ल: मासूम की मां पर ही हत्या का संदेह, 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगी कोई सुराग
जानकारी के मुताबिक़ बुजुर्ग महिला की हत्या उसके ही नाती ने की थी। दरअसल, बुजुर्ग नानी के नाम पर एक करोड़ रुपये का बीमा था और यही रुपये हत्या की वजह भी बनी। लालची नाती बीमा की रकम हथियाना चाहता था। इसके लिए उनसे नानी की हत्या की साजिश रची। उसने एक सपेरे को अपने इस साजिश में शामिल किया और नानी को जहरीले सांप से दंश दिलाने के लिए उसे करीब 30 हजार रुपये भी दिए। नाती नानी के मौत के बाद बीमा की राशि क्लेम करने में सफल भी रहा था। लेकिन पुलिस ने उसके इस पूरे साजिश का पर्दाफ़ाश कर दिया है।
स्व. रानी पठारिया की सर्पदंश करवाकर सुनियोजित तरीके से उनकी जीवन बीमा राशि को हड़प करने तथा इस हत्या को दुर्घटना का रुप देने के आपराधिक षडयंत्र में थाना बांदे में अपराध क्रमांक 16/2024 धारा 302, 420, 201, 120 बी भादवि पंजीबद्ध कर आरोपियान आकाश पठारिया, तारक देवनाथ, पप्पु राम नेताम को गिरफ्तार किया गया है।