रायपुर । CG VIDHANSABHA 2024: आज विधानसभा के शुरुआत में जैन मुनि आचार्य विद्या सागर को श्रद्धांजलि दी गई । सदन कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई है ।
आपको बता दे दिगंबर जैन के संत शिरोमणि आचार्य प्रवर विद्यासागर महामुनिराज 17 फरवरी यानी शनिवार की रात 2 बजकर 35 मिनट पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी पर्वत में अंतिम सांस ली. दरअसल, आचार्य विद्यासागर महाराज ने विधिवत सल्लेखना धारण कर ली थी। पूर्ण जागृत अवस्था में ही उन्होंने आचार्य पद का त्याग करते हुए 3 दिन से उपवास और अखंड मौन धारण कर लिया था. विद्यासागर महाराज जैन समाज के प्रमुख संत थे. कुछ महीने पूर्व विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोंगरगढ़ पहुंचकर जैन मुनि विद्यासागर महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया था।
स्कूलों में संचालित नवा जतन योजना की जानकारी, होटल मोटल व रिसोर्ट की जानकारी देंगे
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से प्रदेश में संचालित शोधपीठ की जानकारी, स्कूलों में संचालित नवा जतन योजना की जानकारी, होटल मोटल व रिसोर्ट की जानकारी, संस्कृति विभाग द्वारा कलाकारों को ग्रेडेशन देने के मापदंड, उस आधार पर भुगतान की जानकारी, भवन विहिन आत्मानंद विद्यालयों में भवन हेतु निविदा, महाविद्यालयों में रिक्त पदों की पूर्ति, स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत गणवेश खरीदी, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय में प्रवेश हेतु मापदंड, विभिन्न विश्वविद्यालयों में एमए छतीसगढ़ी की पढ़ाई की जानकारी, कितने छात्रों ने डिग्री ली है उसकी जानकारी मांगी गई है।
स्वास्थ्य विभाग के जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देंगे
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से स्वास्थ्य विभाग के जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी, स्वीकृत पदों की जानकारी, मेडिकल कॉलेजों में रिक्त प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों की जानकारी, निजी चिकित्सा महाविद्यालय को मान्यता की जानकारी, आयुर्वेदिक दवाओं में एलोपैथिक दवाओं के मिलावट पर कार्यवाही की जानकारी, मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन, औषधि निर्माण हेतु फर्मों को अनुमति, वायरोलाजी लैबो की स्थापना व सेटअप, शासकीय चिकित्सकों द्वारा निजी अस्पताल खोल प्रेक्टिस की जानकारी, आयुष्मान कार्डों से इलाज हेतु सूचीबद्ध अस्पताल, शव वाहन, महतारी एक्सप्रेस वाहन और 108 वाहन किन किन ठेकेदारों द्वारा संचालित की जा रही है इसकी जानकारी मांगी गई है।