रायपुर। CG VIDHANSABHA : विधानसभा में आज 3 बैगा आदिवासियों की मौत पर जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने इस पर स्थगन प्रस्ताव लाते हुए चर्चा की मांग की जिसे स्पीकर ने खारिज कर दिया । इससे नाराज कांग्रेस विधायक गर्भगृह में जाकर धरने पर बैठ गए जिन्हें स्पीकर ने निलंबित कर दिया, इसके बाद भी विपक्ष बाहर नही निकले और सदन में नारेबाजी करते रहे। इस दौरान स्पीकर को सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करना पड़ा। वहीं विपक्ष के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जमकर नरेबाजी की और गृहमंत्री से स्तीफा देने की मांग की।
कवर्धा जिले के पंडरिया विधानसभा के नागाडबरा में 3 बैगा आदिवासियों की मौत पर कांग्रेस के 30 विधायकों ने स्थगन प्रस्ताव लाते हुए चर्चा कराने की मांग की। इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि वारदात के महीने भर बाद गिरफ्तारी हुई है जो पकड़े गए हैं उन्हें गलत तरीके से फंसाने की कोशिश की जा रही है मुख्य आरोपियों को राजनैतिक संरक्षण मिल रहा है, प्रदेश में आदिवासी सीएम है और गृहमंत्री के जिले का मामला है इसलिए इसकी वास्तविकता सामने लाने के लिए सदन में इस पर चर्चा कराएं। स्पीकर रमन सिंह ने इनका स्थगन प्रस्ताव खारिज कर दिया जिससे नाराज होकर विपक्ष के सभी सदस्य नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में घुस गए , स्पीकर ने इनके निलंबन की घोषणा की , इसके बाद भी ये बाहर नहीं निकले और वही धरने पर बैठकर मामले की सीबीआई जांच और गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग करते रहे। लगातार हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी।
कुछ देर बाद सदन की आसंदी पर सभापति धरमजीत सिंह आए और उन्होंने विपक्ष के सदस्यों को उनके निलंबन की जानकारी देते हुए बाहर जाने के लिए कहा जिसे मानते हुए सभी कांग्रेस विधायक निकल गए , इसके बाद सदन की कार्यवाही पुनः शुरू हुई।