रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में 14वें दिन शिक्षा और स्वास्थ्य मामला गूंजेगा।
आपको बता दे स्वास्थ्य विभाग में जहां आयुष्मान भारत योजना को लेकर बात होगी वहीं शिक्षा के क्षेत्र में स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों , जर्जर व भवन विहीन भवनों की बात होगी।
सीएसआर मद की राशि का दुरूपयोग का मामला उठा
बीते दिन छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रदेश के उद्योगों में सीएसआर मद की राशि का दुरूपयोग का मामला उठा। सत्ता पक्ष के ही विधायकों ने इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का आरोप लगाया। विभागीय मंत्री लखनलाल देवांगन ने इस मद के लिए भारत सरकार द्वारा बनाए गए नए नियमों की जानकारी देते कहा कि इसका पूरा अधिकार केंद्र सरकार के पास है। मंत्री ने इसके नियमो में संशोधन के लिए भारत सरकार को पत्र लिखने का भरोसा दिलाया।