भोपाल : CRIME NEWS : मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर सरकारी कर्मचारियों को ब्लैकमेल करने वाले दो कर्मचारियों को भोपाल की साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साइबर क्राइम के हत्थे चढ़े दोनो शातिर आरोपी खुद को ओएसडी सीएम बातकर ट्रांसफर रुकवाने के नाम पर पैसे ठगते थे.
एसीपी सायबर सुजीत तिवारी के मुताबिक दोनों शातिर जालसाजों ने बीते दिनों एक कर्मचारी को अपना शिकार बनाया था, पुलिस ने शासकीय कर्मचारी की शिकायत के बाद जांच की तो सामने आया कि दोनों आरोपी अब तक छह कर्मचारियों को डरा धमकाकर 20 लाख रुपए लूट चुके हैं. पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें निवाड़ी के पृथ्वीपुर से गिरफ्तार किया है.
बता दें कि मुख्य आरोपी सौरभ खुद को मुख्यमंत्री का OSD बताकर ठगी करता था. वहीं, हरबल ठगी के पैसों को मनी ट्रांसफर वालों के खातों में डलवाने का काम करता था,दोनों के पास से 2 मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किए गए है.
गौरतलब है कि दोनों ही आरोपियों की निशाने पर शासकीय कर्मचारी रहते थे. यह दोनों पहले मोबाइल नंबर हासिल कर कर्मचारियों को फर्जी ट्रांसफर लिस्ट भेजने थे, और उसके बाद उस फर्जी ट्रांसफर को रुकवाने के लिए मोटी रकम ऐठ लेते थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.