Amazing facts: हम जींस तो रोजाना पहनते हैं और उसमें दिय जेब का भी इस्तेमाल करते हैं. पर क्या कभी जींस में बड़े पॉकेट के साथ आपने गौर किया होगा कि एक छोटा पॉकेट होता है, जिसका हम सिक्के या फिर कोई छोटी जरूरी चीज रखते हैं। क्या कभी आपने सोचा है कि जींस का छोटा पॉकेट बनाने का पर्पज क्या रहा होगा?
अगर नहीं तो आइए जानते हैं। पहले जींस पहनने वाले वो लोग थे, जो खदानों में वर्कर थे और उनके पास आज के समय के जैसे हाथों में पहनने वाली घड़ियां नहीं होती थीं। तब लोग पॉकेट वॉच का इस्तेमाल किया करते थे। और इन्ही पॉकेट वॉच को रखने के लिए जींस में ये छोटी पॉकेट दी जाती हैं, ताकि माइनर्स आसानी से समय देख सकें।