रायपुर। Jungle Safari Raipur: राजधानी रायपुर में वैसे तो बहुत से घूमने के स्थान हैं पर अगर बात जंगल सफारी की जाये तो. नाम सुनते ही बच्चे काफी उत्साहित हो जाते हैं. और बच्चों की ख़ुशी को ध्यान में रखते हुए. छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 14वें दिन वन विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान मंत्री केदार कश्यप ने बड़ी घोषणा की है.
उन्होंने कहा कि स्कूली छात्रों के लिए जंगल सफारी में एंट्री फ्री की जाएगी. जिसमें पहली से बारहवीं कक्षा के छात्रों को जंगल सफारी जाने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. बता दें कि एशिया का सबसे बड़ा मानव निर्मित जंगल सफारी नवा रायपुर में स्थित है.
जंगल सफारी नया रायपुर, खंडवा ग्राम के नज़दीक नया रायपुर के बीच में स्थित है जो 800 एकड़ में फैला हुआ है, यह एशिया का एक मात्र मानव निर्मित जंगल सफारी है इसकी लागत लगभग 200 करोड़ रुपए है। इसका उद्घाटन नरेंद्र मोदी जी ने 1 नवंबर 2016 को किया था। जंगल सफारी रायपुर में आपको कई तरह के जानवर और वनस्पति देखने को मिलेंगे साथ ही यहां 130 एकड़ में खंडवा जलाशय है जो अपनी ओर कई सारे प्रवासियों परिंदो को अपनी ओर आकर्षित करता है। जंगल सफारी में चारो ओर हरियाली और जानवरों को उनके प्राकृतिक आवास में विचरण करते देखना दिल को सुकून देता है।
रायपुर का जंगल सफारी अभी भी पूर्ण रूप से बनकर तैयार नहीं हुआ है, वर्तमान में 4 सफारी और 11 बाड़ों में वन्य जीवों को रखा गया है। यहां रॉयल बंगाल टाइगर, व्हाइट टाइगर, एशियन लायन, नीलगाय, काला हिरण, घड़ियाल और अन्य वन्य जीवों को पर्यटक आसानी से देख सकते हैं।