ग्वालियर | Latest Gwalior News: भितरवार विधानसभा के विधायक मोहन सिंह राठौड़ द्वारा महीने के हर चौथे शुक्रवार को विधानसभा के अलग-अलग स्थानो पर जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में शुक्रवार को आंतरी नगर की जनसुनवाई की गई जनसुनवाई में जनता द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बंद होने तथा डॉक्टरों द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस करते हुए अस्पताल को बंद रखने की शिकायतें भाजपा विधायक एवं जनसेवक मोहन सिंह राठौर को मिली थी. जिस पर विधायक तथ्यों का सत्यापन करने के लिए खुद जनता के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंच गए.
जहा मौके पर हॉस्पिटल में एक ANM उपस्थित मिली 14 डॉक्टर और अन्य संबंधित स्टाफ गैर हाजिर मिले। अस्पताल की सारी सेवाएं भी बंद थी. यही नहीं कमरों में भी ताले लगे थे. और कार्यालय बंद था. जनता की समस्याओं को सत्य पाते हुए विधायक ने तत्काल CMHO से भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौर से फोन पर बात की CMHO द्वारा अनुपस्थित डॉक्टर के विरुद्ध कार्यवाई करने का आश्वासन दिया और शीघ्र ही अस्पताल की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चले इसका आश्वासन दिया।
वही विधायक ने बताया कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री माननीय राजेंद्र शुक्ला की मीटिंग में भी मेरे द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के मोहना , आंतरी , बरई , भितरवार स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को अच्छी व्यवस्थाओं के लिए सुझाव दिए थे स्वास्थ्य सेवाओं के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी ग्वालियर अस्पताल में बढ़ते हुए लोड पर चिंता व्यक्त की थी तब निश्चित हुआ कि ग्रामीण क्षेत्र की व्यवस्थाओं को सुधारा जाएगा ताकि ग्वालियर में गंभीर बीमारियों के ही मरीज पहुंचे इन सब व्यवस्थाओं को हमें ठीक करना होगा और ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए लापरवाही करने वाले कर्मचारी डॉक्टर को खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करनी होगी , तभी संभव होगा अगले विधानसभा सत्र में ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने के लिए आवश्यकता होगी तो हम अपनी आवाज उठाएंगे भितरवार को उसका हक मिले के लिए जीवन परियंत संघर्ष जारी रहेगा।