MP Politics 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की आहट के बीच राहुल गांधी की न्याय यात्रा जल्द एंटर करने वाली है….इसे लेकर कांग्रेस जोर-शोर से तैयारियां करने में जुटी हुई है…. इस बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आगमी कार्यक्रम को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
उन्होंने बताया कि न्याय यात्रा के बाद प्रदेश में ‘राम यात्रा’ निकाली जाएगी.प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि…..इस यात्रा में भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार से उनके वादों को पूरा करने के लिए कहा जाएगा… फिलहाल यात्रा के रोडमेप को लेकर तैयारियां की जा रही है… यात्रा का समय अभी तय नहीं हो पाया है…एमपी कांग्रेस के कैंपेन पर सियासत भी शुरू हो गई है.
एमपी कांग्रेस की राम यात्रा पर बीजेपी ने पलटवार किया है… बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि…जीतू पटवारी राम यात्रा निकालने से पहले दिग्विजय सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछ ले कि उन्होंने ओके किया है कि नहीं, क्योंकि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम गैर राजनीतिक था उसमें यह लोग नहीं गए और अब दोहरा चरित्र दिखा रहे हैं…