सारंगढ़-बिलाईगढ़ | जिले के सरसीवां पुलिस को 2 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी की शिकायत पर रायकोना गांव के निवासी शिवा साहू को पूछताछ के लिये थाना बुलाने से ग्रामीण अंचल के लगभग 2 हजार से अधिक ग्रामीण ट्रेक्टरो मे सवार होकर आधी रात को सरसीवां थाना पहुंचकर जमकर हुडदंग मचाया। आधी रात तक चले इस हंगामा में जिले के आला पुलिस अधिकारियो और पुलिस बल को व्यवस्था को बनाने मे काफी पसीना बहाना पड़ा।
किसी तरह से पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और पूछताछ के लिये थाना बुलाया गया शिवा को छोड़ा तब जाकर माहौल शांत हुआ। इस मामले मे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के डीएसपी मनीष कंवर ने बताया कि पूरे मामले की जांच किया जा रहा है तथा उच्चाधिकारियो को मामले की जानकारी दिया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरसीवां थाना के छोटे से गांव रायकोना में गैर पंजीकृत नान बैंकिंग कंपनी के नाम पर कुछ लोगो के द्वारा 30 प्रतिशत ब्याज का लालच देकर करोड़ो रूपये जमा कराये जाने की कुछ दिनो से शिकायत मिल रही थी।
वही 8 माह में जमा किया गया रकम को दुगुना करने का भी वादा यहा पर किया जा रहा है। किन्तु गत 2 माह से मौखिक रूप से मिल रही जानकारी के बीच एक भी शिकायत इस नान बैकिंग कंपनी या व्यक्ति के खिलाफ सरसीवां पुलिस को नही मिली थी इस कारण से पूरे मामले मे पुलिस कोई पहल नही कर रही थी। किन्तु कल 23 फरवरी को सक्ति निवासी सौरभ अग्रवाल, दीपक अग्रवाल सरिया, तरुण सोनी खरसिया तथा कमल प्रधान कंचनपुर के द्वारा सरसींवा पुलिस थाना में शिकायत किया गया कि ग्राम रायकोना निवासी शिवा साहू ने पैसा डबल करने की बात कहकर 2 करोड़ लिया है तथा पैसे वापस देने में आनाकानी कर रहा है। इस शिकायत के आधार पर सरसीवां पुलिस ने रायकोना निवासी शिवा साहू को पूछताछ के लिये सरसीवां थाना तलब किया।
किन्तु शिवा के साथ-साथ रायकोना गांव के आस-पास के रहवासियो सहित सरसीवां अंचल से काफी मात्रा ने ग्रामीण सरसीवां थाना पहुंच गये। बताया जा रहा है कि ट्रेक्टरो मे सवार होकर रात को 11 बजे सरसीवां थाना पहुंचकर भीड़ ने थाना मे जमकर उत्पात मचाया। रायकोना निवासी शिवा के खिलाफ फर्जी शिकायत करने का दावा करते हुए एकाएक भीड़ ने सरसीवां थाना के अंदर पहुंचकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। इस घटना से हतप्रभ सरसीवां पुलिस ने तत्काल मामले की सूचना अन्य थानो और पुलिस के उच्चाधिकारियो को प्रदान किया जहा पर तत्काल पुलिस बल और डीएसपी मनीष कंवर एवं अन्य उच्चाधिकारी सरसीवां थाना पहुंचे और मामला को शांत कराने मे लगे रहे। मौके पर उपस्थिति प्रत्यदर्शियो ने बताया कि शिकायतकर्ताओ और शिवा के बीच मौके पर ही जमकर बहस-बाजी हुआ और पैसे के लेन-देन को लेकर आरोप-प्रत्यारोप हुआ।
वही इस बीच भीड़ सरसीवां थाना परिसर मे घुसकर नारेबाजी शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस के उच्चाधिकारियो के हस्तक्षेप से व्यवस्था को नियंत्रित किया गया। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ताओ के चारपहिया वाहन के चक्को से हवा भी भीड़़ के द्वारा निकाल दिया गया और उनको भी देख लेने की धमकी दिया गया। इस बीच शिकायत और पैसे को लेकर माहौल काफी गर्म चला। इस संबंध में पुलिस अधिकारी डीएसपी मनीष कंवर ने बताया कि पूरे मामले की जांच चल रही है और पूरे मामले से उच्चाधिकारियो को अवगत करा दिया गया है।
बड़े स्तर पर जमा किया गया रकम?
इस संबंध में जानकारो ने बताया कि रायकोना गांव मे एक व्यक्ति के निवास स्थान में हर दिन लगभग 5 से 10 करोड़ रूपये की राशी को जमा करने के लिये विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तियो का आगमन होता है। सूत्रो की माने तो 30 फीसदी ब्याज का दावा करने से यहा की हवा कई जिलो मे तेजी से वायरल हुआ तथा सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला सहित महासमुंद, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बलौदाबाजार और रायपुर जिले से भी बड़ी मात्रा मे मोटी रकम को ज्यादा ब्याज के लालच मे यहा पर जमा करने की होड़ सी लग गई है। बताया जा रहा है कि इस बड़े स्तर पर कराया गया रकम को शेयर बाजार सहित अचल संपति मे निवेश किया गया है। सरसींवा और सारंगढ़ अंचल मे करोड़ो रूपये की अंचल संपत्ति का खरीदी का दावा भी सूत्र कर रहे है। वही लग्जरी चारपहिया वाहनो की खरीदी कर अपने काफिला मे रखना और अपनी सुरक्षा के लिये बाऊंसर रखने की चर्चा भी क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है।
रातो-रात खड़ा हुआ करोड़ो रूपये की संपत्ति?
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रायकोना के इस युवक की कुल संपत्ति आंकी जाए तो वह आज अरबों में है । यह युवक लग्ज़री कारों, और लग्ज़री जीवन जीने के साथ साथ नई-नई जगह घूमने फिरने का शौकीन है जहाँ यह लाखों रुपये उड़ाता है और अपने लग्जरी जीवन का दिखावा अपने और अपने साथियों के इंस्टाग्राम, फेसबुक,यूट्यूब और वाट्सएप्प स्टेटस पर करता है । महज कुछ माह में अरबों की संपत्ति बना लेना कोई मामूली बात नही है। मानो इसे कोई अलादीन का चिराग मिल गया हो। वही रायकोना के इस युवक ने बिलासपुर, रायपुर,सारंगढ़,रायगढ़ सहित सरसींवा अंचल के आसपास में अपने नुमाइंदों,गुर्गों और रिश्तेदारों के नाम पर करोडो का घर,मकान,जमीन ले रखा है जिसकी छानबीन की जाए तो अरबों की सम्पत्ति का खुलासा हो सकता है । वही इस युवक ने अपने साथियों के नाम पर करोड़ों की लग्जरी कारें,लग्जरी मोटर सायकिल,महंगे फोन लिया है । जहाँ इसने अपने कुछ साथियों को लग्जरी कारें और बाइक गिफ्ट भी की है। समस्त बातों की जानकारी होने बावजूद प्रशासन मूकदर्शक होकर हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है ।
सरसींवा पुलिस के सामने जमकर मचाया गया उत्पात?
प्राप्त जानकारी अनुसार गत दिनों थाना सरसींवा में सक्ति निवासी सौरभ अग्रवाल, सरिया निवासी दीपक अग्रवाल, तरुण सोनी खरसिया तथा कमल प्रधान कंचनपुर द्वारा थाना सरसींवा में समीपस्थ ग्राम रायकोना निवासी शिवा साहू के खिलाफ पैसा डबल करने की बात कहकर 2 करोड़ लेकर पैसे वापस देने में धोखाधड़ी करने की शिकायत की है । उक्त शिकायत के बारे में जानकारी प्राप्त होते ही रायकोना निवासी शिवा साहू ने अपने ट्रैक्टरों ,लग्जरी कारों में सैकड़ो ग्रामीणों को भर कर थाना सरसींवा में पहुंचाकर हुड़दंग और नारेबाजी कराने लगा और देर शाम थाना पहुंचकर किसी प्रकार का आवेदन न लेने हेतु दबाव बनाने में लग गया ।
जहाँ इस रसूखदार की दबंगाई देख कर पुलिस विभाग पंगु नजर आई और अंततः बिना किसी कार्यवाही और पूछताछ के युवक को थाने से जाने दिया गया । थाने में उपस्थित अन्य लोग दंग तो तब रह गये जब शिवा के नुमाइंदे थाने के अंदर पहुंचकर प्रार्थियों को डराने धमकाने लगे जिससे भीड़ और उसके गुर्गों की धमकियां देखकर प्रार्थी सहमे हुए नज़र आये । जहाँ बाद में इस युवक और इसके नुमाइंदों ने थाना परिसर के गेट के सामने अपने पहुंच और पैसे की ताकत का विडियो सूट कर अपने वाट्सएप्प और इंस्टाग्राम स्टेटस में शेयर भी किया है, जहां पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी हुई है और शिवा साहू अपने लग्जरी कार का सनरूफ ओपन कर अपना रौब जमाते दिखाई दे रहा है । थाने में इस रसूखदार की रसुखदारी देख कर डरे सहमे प्रार्थियों के आग्रह पर पुलिस विभाग द्वारा उन्हें सुरक्षित घर भेजा गया वही शिवा के गुर्गों द्वारा प्रार्थियों के थाने में खड़े वाहन के टायर की हवा तक खोल दी गई थी ।
जांच में सामने आयेगा दूध का दूध और पानी का पानी?
इस संबंध मे क्षेत्र मे चल रही चर्चाओ और दावा आदि के बीच शिकवा-शिकायत और कई कहानियो के बीच अब पूरा मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। रायकोना मे होना वाला करोड़ो रूपये का लेन-देन क्या वैध है? क्या इस राशी को लेने का हक और अधिकार उक्त फर्म/व्यक्ति आदि को है? क्या रायकोना मे किसी को बैकिंग व्यवसाय के लिये रिजर्व बैंक आफ इंड़िया के द्वारा अनुज्ञप्ति मिला हुआ है? क्या शेयर बाजार मे पैसे निवेश करने के लिये किसी अन्य व्यक्तियो से पैसा एकत्रित करके लिया जा सकता है? क्या शिकायतकर्ता का शिकायत सही है? शिवा साहू के पास आय का साधन और अर्जित किया गया संपत्ति अनुपातहीन है या सही है? ऐसे कई सवाल है जो कि अभी हवा मे तैर रहे है, जिसका जवाब पुलिस की जांच होने के बाद भी ज्ञात होगा। डीएसपी मनीष कंवर ने बताया कि पूरे मामले जांच चल रही है। साथ ही पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियो को प्रदान कर दिया गया है।
चिंता सताने लगी ग्रामीणो को अपने रकम की?
इस पूरे मामले मे जो बाते छनकर सामने आई हे उसके अनुसार इस गांव रायकोना मे अपनी जमा पूंजी को जमा करने वाले ग्रामीण इस बात को लेकर सहमें हुए है कि उनका पैसा डूब ना जाये। इस कारण से जब शिवा को थाना ले जाने की बात सामने आई तो सरसीवां थाना मे बड़ी भीड़ एकत्रित हो गई। अपना जमापूंजी पर खतरा मंडराता देख निवेश करने वाले ग्रामीण यही चाहते है कि मामले में उठापटक होने से उनकी गाढ़ी कमाई की वापसी पर रोक लग जायेगी और उनका पैसा रूक जायेगा। इस कारण से हर कोई अपना पैसा की सुरक्षित वापसी की राह देख रहे है। और यही एक मात्र कारण है कि रायकोना के युवक पर कोई कार्यवाही नही चाहता है।