Necklace Styling: हर किसी को सजना सवरना बेहद ही पसंद होता हैं. और बात लड़कियों की करें तो उन्हें सबसे ज्याद कपड़ें का शौक होता हैं. और लड़कियां अपनी शॉपिंग की लम्बी लिस्ट लेकर मार्किट जाती हैं. और फिर भी उन्हें समझ नहीं आता की क्या पहनूं। आज हम आपको लेडिस से जुडी कुछ फैशन क्वे बारे में बताएँगे। अक्सर हमने लड़कियों को अपनी ज्वेलरी पर खास ध्यान देते हुए देखा है लेकिन इसके साथ ही आपको अपने ब्लाउज के डिजाइन पर भी ध्यान देना चाहिए. दरअसल, ब्लाउज के नेकलाइन के हिसाब से ही आपको अपना नेकपीस चुनना चाहिए इससे आपका लुक निखर कर सामने आता है. किसी भी ज्वेलेरी को पहनने से पहले हमें ये देख लेना चाहिए कि वो हमारे ब्लाउज के नेक डिजाइन के हिसाब से फिट बैठ रहा है या नहीं. हर ब्लाउज का नेकलाइन अपने आप में खूबसूरत होता है लेकिन लुक को सही ज्वेलरी के साथ पेयर करके और भी फैशनेबल बना सकती हैं. नेकपीस और ब्लाउज के बीच दूरी रहना जरूरी है नहीं तो आपका पूरा लुक खराब हो सकता है.अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. यहां बताए गए कुछ स्टाइलिंग टिप्स से आप पार्टी में सबसे अलग दिख सकती हैं.
1.कॉलर नेक ब्लाउज
कॉलर नेक के साथ ज्वेलरी डिजाइन को लेकर अधिकतर महिलाएं कंफ्यूज रहती हैं. कॉलर नेक ब्लाउज के साथ आप मल्टीपल स्ट्रैंड नेकपीस पेयर कर सकती हैं. ये नेकपीस कॉलर ब्लाउज के साथ परफेक्ट फिट रहते हैं और पूरे लुक को हाइलाइट भी करते हैं. इस लुक के साथ कभी भी हेवी ईयर रिंग्स पेयर न करें, इस गलती के वजह से आपका पूरा लुक खराब हो सकता है.
2.बोट नेक ब्लाउज
कॉलर बोन को दिखाने का शौक रखती हैं तो आप साड़ी के साथ बोट नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं. इस तरह के ब्लाउज के साथ आपको एक ब्रोड लुक मिलेगा. जिन महिलाओं की शोल्डर ब्रोड होती है उनपर इस तरह का ब्लाउज बेहद खूबसूरत लगता है. इसके साथ आप स्ट्रैंड्स वाली नेकलेस पहन सकती हैं.
3.डीप नेक ब्लाउज
डीप नेक ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में है, इस तरह के ब्लाउज पहनकर आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. ब्लाउज का गला ज्यादा डीप है तो इसके साथ आप चोकर नेकलेस जरूर पहनें. इसके अलावा इस तरह के ब्लाउज के साथ आप पर्ल नेकलेस भी पहन सकती हैं. डीप नेक ब्लाउज के साथ आप सिंपल पेंडेंट भी पहन सकती हैं.