सकल जैन समाज द्वारा समाधिस्थ आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनि राज के प्रति विनयांजलि सभा का आयोजन आज दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर क्रांति नगर में किया गया। जिसमें कार्यक्रम में आए अतिथिगण एवं सकल जैन समाज के सदस्य आचार्य श्री के चरणों में अपनी भावना व्यक्त करेंगे। “विनयांजलि सभा” के पूर्व तीनों मंदिर जी में सुबह 7:30 से मंगलाष्टक, अभिषेक, शांति धारा एवं “आचार्य छत्तीसी विधान” एवं आचार्य श्री की “पूजन” की जाएगी एवं अभिषेक एवं शांति धारा “बोलियो” के माध्यम से की जाएगी।
read more : PM MODI MUMBAI VISIT : पीएम मोदी का कल महाराष्ट्र दौरा, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
इस कार्यक्रम में शहर के राजनीतिक, प्रशासनिक, शहर के बुद्धिजीवी, सकल जैन समाज बिलासपुर एवं अन्य समाजों के पदाधिकारी आचार्य श्री के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पण करेंगे।
18 फरवरी को आचार्य श्री ने ली थी समाधि
सूर्यकांत जैन ने आगे बताया कि, आचार्य श्री जी ने अपनी संलेखना के पूर्व निर्यापक मुनि श्री 108 योग सागर जी महाराज एवं अन्य मुनियों के समक्ष आगामी आचार्य पद हेतु आचार्य गुरुवर विद्यासागर महाराज के प्रथम शिष्य निर्यापक मुनि 108 समय सागर जी महाराज को योग्य मानते हुए आगामी आचार्य पद देने का अंतिम आदेश दिया। 22 फरवरी को बालाघाट से पैदल विहार करते हुए मुनि समय सागर जी महाराज ससंघ चंद्रगिरी पहुंचे उन्होंने आचार्य भगवान को विनियांजलि देने के लिए पूरे भारत में एक ही दिन एक साथ 25 फरवरी दिन रविवार को विनयांजलि देने का निर्देश भारत के सभी जैन समाज एवं आचार्य भगवन विद्यासागर जी महा मुनिराज के अनुयायियों को दिया।