रायपुर। CG VIDHANSABHA : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज औद्योगिक प्रदूषण की गूंज सुनाई दी। विपक्ष ने प्रदेश में फ्लाई ऐश का उत्सर्जन करने वाले संयंत्रों की लापरवाही से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण और लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित कराते हुए कार्रवाई की मांग की। विभागीय मंत्री ने ऐसे उद्योगों की जांच कराकर कड़ी कार्रवाई करने का सदन को भरोसा दिलाया।
प्रश्नकाल में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने यह मामला उठाते हुए कहा कि रायगढ़ और कोरबा जिले में कई ऐसे प्लांट हैं जो फ्लाई ऐश राखड सड़क किनारे फेंक दें रहे हैं, ये राखड उड़कर खेतों में जाकर फसल खराब कर रहे हैं, वहीं इससे होने वाले पर्यावरण प्रदूषण से लोगों का स्वास्थ्य भी बिगड़ रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने पिछले 2 साल में ऐसे उद्योगों पर की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी। आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ पी चौधरी की अनुपस्थिति में भारसाधक मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि प्रदेश में इस समय फ्लाई ऐश उत्सर्जित करने वाले 101 ताप विद्युत संयंत्र संचालित है, जिनकी समय समय पर जांच की जाती है, और कार्रवाई भी की जाती है। मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि उनके पास ऐसे किसी उद्योग का नाम है जहां नियमों का पालन नहीं हो रहा है तो बताएं तत्काल कार्रवाई की जाएगी। एक अन्य कांग्रेस विधायक ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र में पूरे तालाब की फ्लाई ऐश से पाटने की जानकारी सदन को देते हुए कार्रवाई की मांग की, जिसे गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।