भोपाल : MP BIG NEWS : धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का मुख्यालय अब बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में स्थानांतरित किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने इसको लेकर मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद संचालनालय की शिफ्टिंग के जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे.
दरअसल, उज्जैन में कुंभ का मेला 12 साल बाद 2028 में होगा और इसको लेकर मध्य प्रदेश शासन ने अभी से तैयारियां प्रारंभ कर दी है…इसी के चलते धर्मस्व विभाग को उज्जैन शिफ्ट किया जा रहा है. इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार के धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने कहा कि. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं हो सके इसके लिए यह निर्णय लिया है. इसी के लिए धर्मस्व विभाग को उज्जैन शिफ्ट किया जा रहा है. विभाग मेले को लेकर सभी तैयारियां उज्जैन में ही रहकर करेगा. वही मेला प्राधिकरण को शिफ्ट किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है.
गौरतलब है कि 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर बाबा की नगरी उज्जैन के मां शिप्रा तट पर हर 12 साल में एक बार साधु संतों का जमावड़ा लगता है. 2028 में होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले को लेकर उज्जैन जिला प्रशासन भी अभी से तैयारियों में जुटा हुआ है.