जांजगीर चांपा | CG News: महतारी वंदन योजना के फार्म भरने के बाद सत्यापन का कार्य जोरो पर हैं. महिलाएं सत्यापन की फाइनल लिस्ट में अपने नाम को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. लेकिन यहाँ तो कुछ और ही चल रहा हैं. फॉर्म के सत्यापन के नाम पर आगनबाड़ी की मैडम महिलाओं से पैसा ले रही हैं. जबकि महतारी वंदन योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं के लिए सारे प्रोसेस मुफ्त हैं. वावबजूद इसके पैसे लिए जा रहे है.
जिले के ग्राम पंचायत अवरीद की रहने वही 18 महिलाए आज कलेक्ट कार्यालय पहुंची हुए थे। जहा कलेक्टर आकाश छिकारा से आंगनबाड़ी मैडम ज्योति नागपाल की शिकायत की गई है। महिलाओं ने बताया की गांव में महतारी वंदन योजना के तहत फार्म भरा गया है। जिसके सत्यापन को लेकर महिलाओं से 100 रु लिया गया है। आंगनबाड़ी मैडम ज्योति नागपाल के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की और दिए गए 100 रु को भी वापस दिलाने की मांग की गई है।