कोरबा। CG NEWS : जिले में हर स्तर के चोर उचक्के मौजूद है जो अपनी हैसियत और जरूरत को ध्यान में रखकर चोरी करने को लेकर बहुत गंभीर है। वे अपने शौक का ध्यान रखना बिलकुल नही भूलते। बुधवारी बाजार में हो रही चोरी की घटनाओं से इसका खुलासा हुआ।
कोरबा नगर के सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बुधवारी बाजार के कारोबारियों की परेशानी फिलहाल कम नही हुई है। वे चोरों की हरकतों से तंग आ गए है। कुछ दिनों से उनकी दुकानों से फल गायब हो रहे है और सब्जियां भी। दुकानदारी का समय पूरा होने के बाद कारोबारी घर चले जाते है। उनका अधिकांश सामान बाजार में ही रहता है। यही एक विकल्प है , हर दिन की झंझट से बचने के लिए। बजरंग ने बताया की कुछ दिन से किसी न किसी के सामान की चोरी हो रही है। इसलिए पिछली रात को चौकसी की गई। इस दौरान कुछ संदिग्ध को देखा गया। पहले हम समझते थे कि मवेशिया यह सब करते होंगे। एक और कारोबारी सतेंद्र साहू बताते है कि 15 दिन पहले भी चोरी हुई थी। फिर सिलसिला चलता रहा। इससे हम लोग परेशान है।
बुधवारी बाजार में पिछली रात हुई चोरी को लेकर यहां एक जगह लगे सीसीटीवी कैमरे में 2 चोर की हरकतें कैद हुई है। उन्हें मौके से चोरी करते देखा जा रहा है। नगदी रुपये भी उन्होंने पर किये है। चोरों का यह अंदाज बताता है कि वे दिन में नही बल्कि रात को भी अपना काम बखूबी करने पर फोकस किये हुए है। पुलिस को यहां से जुड़ी समस्या के बारे में जानकारी दी गई है। देखना होगा कि बाजार में सकरी चोरों के बारे में कब तक खोज हो पाती है