रायपुर। CG VIDHANSABHA : विधानसभा में आज प्रदेश में बढ़ रही अपराधिक घटनाएं और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने इस पर स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा कराने की मांग की जिसे स्पीकर रमन सिंह ने अस्वीकार कर दिया जिससे नाराज विपक्ष हंगामा करने लगा जिसे देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करने की घोषणा की।
शून्यकाल में आज विपक्ष ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर काम रोको प्रस्ताव लाकर चर्चा कराने की मांग की । विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष Dr चरणदास महंत के साथ उमेश पटेल, कवासी लखमा, विक्रम मंडावी समेत अन्य सदस्यों ने राजधानी के अलावा कवर्धा, अंबिकापुर , बस्तर समेत अन्य स्थानों में हुए हत्याकांड का जिक्र करते हुए इस महत्वपूर्ण विषय पर स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा कराने की मांग की। स्पीकर Dr रमन सिंह ने इनका स्थगन प्रस्ताव खारिज कर दिया जिससे विपक्ष हंगामा करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। स्पीकर ने लगातार विपक्ष के हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही दो बार 5 , 5 मिनट के लिए स्थगित की । इसके बाद पुनः सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष अपनी वही मांग दोहराने लगा परंतु स्पीकर ने उनका स्थगन स्वीकार नहीं किया । इससे नाराज कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में घुस आए जिससे वे सभी नियमानुसार स्वमेव ही निलंबित हो गए। स्पीकर ने विपक्ष के सभी सदस्यों को सदन से बाहर जाने के लिए कह दिया । हालांकि थोड़ी ही देर में स्पीकर ने इनका निलंबन वापस ले लिया परंतु कोई भी कांग्रेस विधायक सदन में वापस नहीं लौटा। बगैर विपक्ष के लिए सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से जारी रही ।