रायपुर। CG VIDHANSABHA : विधानसभा में आज शून्यकाल के दौरान प्रदेश में बढ़ रही अपराधिक घटनाएं और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने इस पर स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा कराने की मांग की जिसे स्पीकर रमन सिंह ने अस्वीकार कर दिया जिससे नाराज विपक्ष हंगामा करने लगा जिसे देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करने की घोषणा की।
शून्यकाल में विपक्ष के विधायक उमेश पटेल, विक्रम मंडावी, कवासी लखमा ने प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं का मामला उठाया। वहीं विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा की मांग की और कहा- बस्तर सहित पूरे प्रदेश में आपराधिक घटनाएँ बढ़ी है, इसके साथ ही विपक्ष ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर काम रोको प्रस्ताव भी लाया। विपक्ष के स्थगन को विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने खारिज कर दिया, स्थगन अस्वीकार किए जाने के बाद विपक्ष नारेबाजी करते हुए स्थगन पर चर्चा कराने की माँग करते रहे, विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी।