Interesting puzzles: अभी के डेट में न बच्चे काफी एडवांस हैं कुछ भी सवाल करो और वो तुरंत जवाब दे देते हैं. बचपन में हमेशा पहेलियों के खेल के जरिए हम आपस में एक दूसरे की नॉलेज टेस्ट करते थे. और पहेलियाँ सुलझाने में काफी मजा भी आता हैं. और साथ ही साथ ज्ञान भी बढ़ता हैं. आज हम आपके सामने कुछ सवालों के पिटारे को खोलेंगे और चाहेंगे की सभी सवालों के जवाब आप दें.
आज हम अपनी लाइफस्टाइल में बहुत बिजी हो गए हैं और हमारा दिमाग हमेशा थका हुआ सा रहता है। हमने दुनिया भर का सामान्य ज्ञान तो हासिल कर लिया है, लेकिन कहीं ना कहीं सामान्य ध्यान को पीछे ही छोड़ दिया है।
इन सभी पहेलियों के उत्तर हम आपको स्टोरी के आखिर में देंगे, लेकिन ध्यान रखें कि पहले पहेलियों को खुद पढ़ने की कोशिश करें और उनका जवाब अपने आप ढूंढने की कोशिश करें।
पहेली 1 – मैं रोजाना इस्तेमाल आ सकता हूं, मैं दिन रात इस्तेमाल आ सकता हूं, मैं हर जगह पाया जाता हूं, लेकिन बिना तोड़े मुझे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, बताइए कौन हूं मैं?
पहेली 2- एक ऐसी चीज जिसे महसूस किया जा सकता है, सुना जा सकता है, समझा जा सकता है, उसकी तरफ जा सकते हैं, लेकिन उसे कभी देखा, छुआ या सूंघा नहीं जा सकता है।
पहेली 3- हम कहीं भी जाएं, कुछ भी करें इसे काटने के बारे में सोचते हैं और जिंदगी के हसीन पलों में इसकी कमी हमेशा महसूस होती है।
पहेली 4 – ऐसी कौन सी चीज है जिसे पहना भी जा सकता है और खाया भी जा सकता है?
पहेली 5- ऐसी कौन सी चीज है जो गिरती-पड़ती तो है, लेकिन कभी टूटती नहीं है।
पहेली 6- ऐसी कौन सी चीज है जिसे हमें खा सकते हैं, महसूस कर सकते हैं, पर छू भी नहीं सकते और देख भी नहीं सकते।
पहेली 7- ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती ही है, कभी घटती नहीं?
पहेली 8- ऐसी कौन सी चीज है जो सूरज की धूप में सूखती नहीं है
पहलेजियऊं के जवाब में हम क्या दे सकते हैं अगर हमारे में दिमाग हैं तो हम हर सवाल का जवाब दे ढकते लेकिन जो व् बी=हमारे होता
पहेलियों के जवाब
पहेली 1- अंडा एक ऐसी चीज है जिसे हम चाहे जिस भी तरह से इस्तेमाल करना चाहें उसे तोड़ना जरूरी है। भले ही हम उसे उबाल रहे हों, लेकिन बिना तोड़े इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
पहेली 2- आवाज एक ऐसी चीज है जिसे हम महसूस कर सकते हैं, सुन सकते हैं और यह हर वक्त हमारे आस-पास भी है, लेकिन उसे ना तो देख सकते हैं, ना छू सकते हैं और ना ही सूंघ सकते हैं।
पहेली 3- समय एक ऐसी चीज है जिसे अगर काटना चाहो, तो ज्यादा लगता है, लेकिन अगर खुशी से बिताना चाहो, तो हमेशा कम ही लगता है।
पहेली 4- लौंग एक ऐसी चीज है जिसे गहने की तरह पहना भी जाता है और खाने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
पहेली 5- बारिश एक जैसी चीज है जो गिरती और पड़ती दोनों है, लेकिन कभी टूटती नहीं है।
पहेली 6- हवा एक ऐसी चीज है जिसे हमे खा भी सकते हैं, महसूस भी कर सकते हैं, लेकिन कभी देख और छू नहीं सकते।
पहेली 7- उम्र एक ऐसी चीज है जो हमेशा बढ़ती ही है कभी घटती नहीं।
पहेली 8- पसीना एक ऐसी चीज है जिसे धूप में सुखाया ही नहीं जा सकता है।
इन पहेली को सुलझाने में आपको खूब दिमाग लगाया। अब आप अपने घरवालों और दोस्तों से ये पहेलियां पूछ सकती हैं और उन्हें भेज भी सकती हैं। तो देर किस बात की, पूछिए इन पहेलियों के जवाब और देखिए कि कौन है कितना होशियार।