ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। Rajya Sabha Election LIVE : राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। सबसे पहले कर्नाटक से परिणाम आए हैं, जहां पर कांग्रेस के तीन राज्यसभा उम्मीदवारों को जीत मिली है। जीतने वाले उम्मीदवार, अजय माकन, नासिर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर हैं। अजय माकन ने 47, नासिर हुसैन ने 46 और जीसी चंद्रशेखर ने 46 वोटों से जीत हासिल की है। इसके अलावा यहां पर भाजपा के नारायण बंदिगे ने भी जीत हासिल की है। अभी हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणामों का इंतजार किया जा रहा है।
जेडीएस के कुपेंद्र रेड्डी को भी विजेता घोषित किया गया है। गौरतलब है कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान क्रॉस वोटिंग भी की गई है। यहां पर भाजपा विधायक एसटी सोमशेखर ने क्रॉस वोटिंग की है। वहीं एक अन्य विधायक शिवराम हब्बार ने वोट ही नहीं डाला। भाजपा को 48, कांग्रेस को 139 और जेडीएस को 35 वोट मिले। यहां पर निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस का साथ दिया।
उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती के दौरान विवाद हुआ. हिमाचल में बीजेपी ने बबलू के वोट को रद्द करने की मांग की. वहीं, यूपी में समाजवादी पार्टी ने नील के वोट को रद्द करने की मांग की. दोनों विधायक बीमार हैं और उन्हें विधानसभा लाकर मतदान कराया गया।
यूपी में वोटों की गिनती रुक चुकी है. समाजवादी पार्टी ने बीजेपी विधायक नील रतन के वोट पर आपत्ति जाहिर की है. समाजवादी पार्टी के अनुसार नील रतन को एंबुलेंस पर विधानसभा लाया गया और बाहर ही उनसे मतदान करा लिया गया. नील रतन बीमार हैं और दिनों से वेंटिलेटर पर हैं.
कर्नाटक में बीजेपी विधायक एसटी सोमशेकर ने क्रॉस वोटिंग की है. भारतीय जनता पार्टी ने इसकी पुष्टि की. राज्य में विपक्षी दल के नेता आर अशोक ने कहा कि उन्होंने एडवोकेट विवेक रेड्डी से बात की है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.