बदनावर : Teacher dies of heart attack : बदनावर के यहां ग्राम कानवन के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संकलन अधिकारी शिक्षक निरंजन कुमावत की आज दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वे बोर्ड परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर थे तथा बोर्ड परीक्षा की कॉपी जमा करने के लिए कानवन पुलिस थाने पर गए थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
जानकारी अनुसार, शिक्षक कुमावत की संकलन अधिकारी (कलेक्टर प्रतिनिधि) के पद पर कलेक्टर द्वारा परीक्षा कार्य को लेकर नियुक्ति की गई थी। वे कानवन के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। वे प्रतिदिन परीक्षा की कॉपी का संकलन कर थाने में जमा करते थे।
कक्षा 12वीं की परीक्षा थी
आज भी कक्षा 12वीं की परीक्षा थी। जिसमें परीक्षा होने के पश्चात कुमावत प्रयोगशाला सहायक अभिषेक खराड़ी व भृत्य कृष्ण गोपाल को साथ में लेकर कानवन पुलिस थाने में बोर्ड की कापियां जमा करने के लिए गए थे। इस दौरान थाने में ही उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई व गिर गए। उसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए धार जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद अमृत घोषित कर दिया।
इस संबन्ध में कानवन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य हेमंत व्यास ने बताया कि शिक्षक कुमावत स्कूल के स्टाफ के साथ कानवन थाने पर बोर्ड की कापियां जमा कराने गए थे। तभी उनकी तबियत बिगड़ गई थी। उन्हे धार ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।