BIG BREAKING : झारखंड के जामताड़ा से बड़ी हादसे की खबर सामने आ रही है, जामताड़ा-करमाटांड़ के कलझारिया के पास ट्रेन की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल है. रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे है. बताया जा रहा है कि ट्रेन में आग लगने की सूचना पर यात्री कूद गए.
जानकारी के अनुसार, अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर ट्रेन खड़ी हुई. यात्री ट्रेन से कूदे तो यात्रियों के ऊपर से झाझा-आसनसोल ट्रेन गुजर गई. रेलवे के अनुसार चेन पुलिंग के कारण ट्रेन रुकी थी. ट्रैक पर आए लोग यात्री थे या आस पास के लोग थे, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.
बताया गया कि डाउन लाइन में बंगलुरू-यशवंतपुर एक्सप्रेस गुजर रही थी. इसी बीच लाइन के किनारे डाले गये गिट्टी का डस्ट उड़ रहा था, लेकिन डस्ट को देखकर चालक को संदेह हुआ कि ट्रेन में आग लग गई है और धुंआ निकल रहा है, जिस कारण ट्रेन को रोकते ही यात्री भी उतर गए, इसी बीच अप में जा रही ईएमयू ट्रेन की चपेट में आने से कई यात्रियों की मौत हो गई है.