रायपुर। CG BREAKING : कांकेर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ एक बार फिर सवालो के घेरे में है. कांकेर पुलिस ने दावा किया था कि 25 फरवरी को जवानो और नक्सलियों के बीच थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भोमरा, हुरतराई, मिच्चेबेड़ा व उसके आसपास क्षेत्र में नक्सल कंपनी नंबर-05 के साथ मुठभेड़ हुई है जिसमे सर्चिंग पर कथित 3 नक्सली के शव बरामद हुए है.
वहीं इस कथित मुठभेड़ मामले में कांग्रेस ने जांच समिति का गठन किया है. इस जांच टीम में पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी को संयोजक बनाया गया है और 6 नेताओं को सदस्य बनाया गया है. जांच समिति के सदस्य प्रभावित गांवों का दौरा कर पीड़ित परिजनों सहित स्थानीय ग्रामवासियों से चर्चा करेंगे और घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौपेंगे.
CG BREAKING फर्जी मुठभेड़ कर तीन लोगों को मारने का आरोप
पुलिस के कहानी पर ग्रामीणों और परिजनों ने सवाल उठाए है और फर्जी मुठभेड़ कर तीन लोगों को मारने का आरोप परिजनों ने लगाया है. परजिन अपने साथ मारे गए लोगो के बैंक पास बुक, आधार कार्ड, मनरेगा कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड लेकर आए थे. परिजनों का आरोप है कि ये नक्सली है तो इतने सारे ड्यूमेन्ट कहा से आए.