रायपुर। CG VIDHANSABHA : विधानसभा में आज मनरेगा मजदूरों को पर्याप्त रोजगार और उसका भुगतान नहीं मिलने पर विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव लाया। उन्होंने कहा कि इस योजना में लापरवाही का खामियाजा मजदूरो को भुगतना पड़ रहा है और वह पलायन कर रहे हैं । स्पीकर ने विपक्ष का स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया जिससे नाराज कांग्रेस विधायकों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।
शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष Dr चरणदास महंत समेत 31 सदस्यों ने इस विषय पर काम रोको प्रस्ताव की सूचना आसंदी को दी । विपक्ष ने अपने स्थगन की ग्राहयता पर चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश में इस समय 38 लाख से अधिक पंजीकृत मनरेगा मजदूर हैं जिसमे से मात्र 11 लाख को सौ दिन का रोजगार मिल रहा है उन्हे भी कई कई महीनो तक भुगतान नहीं मिलता है जिसके कारण मजदूरों को पलायन कर रोजी रोटी के लिए अन्य राज्य जाना पड़ता है इसलिए इस महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा कराने की मांग विपक्ष ने की। स्पीकर के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सरकार की ओर से अपने जवाब में बताया कि प्रतिदिन 5 लाख श्रमिको को इस योजना में रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। केंद्र सरकार से इस योजना की राशि लंबित है उसके प्राप्त होते ही सभी भुगतान कर दिए जायेंगे, मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए विपक्ष के सदस्यों ने सदन की कार्यवाही का वॉकआउट कर दिया।