रायपुर। CG VIDHANSABHA : विधानसभा में आज प्रदेश के उत्कृष्ठ खिलाड़ियों की उपेक्षा और उन्हें नौकरी नहीं मिलने का मामला उठा। सत्ता पक्ष के विधायको ने अपनी सरकार को घेरा । खेल मंत्री ने बताया कि पिछले 5 साल से उत्कृष्ट खिलाड़ी की घोषणा नहीं हो पाई है राज्य सरकार ने जल्द ही खिलाड़ियों की सूची बनाने का निर्णय लिया है जिन्हे नियमानुसार नौकरी में 2 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल की कार्यसूची में यह प्रश्न भाजपा सदस्य लता उसेंडी ने लगाया था, उनकी अनुपस्थिति में सत्ता पक्ष के सुशांत शुक्ला ने पूछा कि वर्ष 2021 से 2023 तक कितने उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी गई इनके चयन का आधार क्या है , खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने बताया कि पिछले 5 सालों से उत्कृष्ठ खिलाड़ियों की सूची जारी नहीं की गई है इसलिए किसी भी खिलाड़ी को नौकरी नहीं दी गई है, राज्य सरकार ने अब पुनः उत्कृष्ठ खिलाड़ियों का अलंकरण करने जा रहा है जिसके लिए खिलाड़ियों की सूची तैयार की जा रही है। इसी साल ऐसे खिलाड़ियों की घोषणा कर उन्हे नौकरी प्रदान की जाएगी ,चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा सदस्य धर्मजीत सिंह और पुन्नुलाल मोहले ने पूछा कि क्या सभी सरकारी विभागों में खिलाड़ियों का कोटा निर्धारित है , विभागीय मंत्री ने जवाब में बताया कि सभी विभागों में दो प्रतिशत खिलाड़ियों का कोटा आरक्षित हैं।