रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के समापन की आज घोषणा हो सकती है। सत्र की अभी2 और बैठक 28 फरवरी और 1 मार्च को होनी थी, लेकिन आज ही सत्र के समापन की घोषणा हो सकती है।
बता दें कि विधानसभा का बजट सत्र की बैठक 5 फरवरी चल रही है। राज्य सरकार की तरफ से 9 फरवरी को बजट पेश किया गया। विभागों की अनुदान मांगों के साथ ही विनियोग विधेयेक भी पारित हो चुका है। ऐसे में अब सरकार के पास ज्यादा बिजनस बचा नहीं है। इसी वजह से संभावना जताई जा रही है कि आज समापन की घोषणा कर दी जाएगी।
शराब दुकानों में आपूर्ति,ओवर रेट और अवैध बिक्री को लेकर सरकार को घेरा
विधानसभा में शराब घोटाले का मामला जोर शोर से उठा। सत्ता पक्ष के ही विधायक ने सरकार की शराब नीति पर सवाल उठाते हुए पिछले 5 साल में शासन को राजस्व का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। भाजपा विधायक ने इसके लिए दोषी प्लेसमेंट एजेंसी पर कार्रवाई की मांग की। इस पर सरकार ने पूरे मामले की जांच कराकर प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा सदन में की।प्रश्नकाल के दौरान भाजपा सद्स्य राजेश मूणत ने प्रदेश में संचालित देशी, विदेशी शराब दुकानों में आपूर्ति,ओवर रेट और अवैध बिक्री को लेकर सरकार को घेरा।
सरकारी धन के उपयोग का मुद्दा आज विधानसभा में गूंजेगा
पूर्व मंत्री शिव डहरिया,पत्नी शकुन डहरिया के सरकारी भूमि संपत्ति पर कब्जे और उनके विकास में सरकारी धन के उपयोग का मुद्दा आज विधानसभा में गूंजेगा। भाजपा के राजेश मूणत आज कई खुलासे करेंगे। सदन में आज 109 ध्यानाकर्षण सूचनाएं पटल पर रखी जाएंगी। इनमें से 4-5 पर चर्चा होगी। वहीं आज दो केंद्रीय अधिनियमों के अनुमोदन पर संकल्प भी पारित होंगे।