हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार खतरे में है। राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की अप्रत्याशित जीत के बाद कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम के साथ बीजेपी के चार विधायक भी हैं।
read more: HIMACHAL PRADESH: पांवटा साहिब गुरुद्वारे में छज्जा गिरने से एक व्यक्ति की मौत, दो घायल
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मिलने राजभवन पहुंचे हैं। जयराम ने कहा कि विधानसभा में हमारी बात नहीं सुनी जा रही है। जब भी हम वित्तीय विधेयक के दौरान मतविभाजन की मांग करते हैं तो इसकी अनुमति नहीं दी जाती है। हमारी अनुमति के बिना सदन को स्थगित कर दिया जा रहा है। कांग्रेस सरकार सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है।कांग्रेस ने हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को हिमाचल प्रदेश में बतौर पर्यवेक्षक भेजने का फैसला किया है। दोनों नेता कुछ ही घंटों में शिमला पहुंच रहे हैं। वे नाराज विधायकों से बातचीत करेंगे।
हर्ष महाजन को वोट देने की बात की जा रही
तीन निर्दलीय विधायकों में हमीरपुर के आशीष शर्मा, देहरा के होशियार सिंह और नालागढ़ के केएल ठाकुर के भी भाजपा कैंडिडेट हर्ष महाजन को वोट देने की बात कही जा रही है। वहीं इन सभी नौ विधायकों को CRPF की सिक्योरिटी दी गई है।