कोरबा | Korba News Today : साल पहले भाजपा पार्षदों के द्वारा छोरी कला नगर पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की सूचना दिए जाने से संबंधित आवेदन पर अब जाकर कार्रवाई हुई है। सभी समीकरण फेल होने पर अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया और नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम देवांगन की कुर्सी चली गई। अपर कलेक्टर दिनेश नाग इस प्रक्रिया को पूरा कराया । उन्होंने बताया कि अब अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया है। सरकार के निर्देश पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस शासन काल में अप्रत्यक्ष प्रणाली से नगर पंचायत के चुनाव कराए गए थे जिसमें 15 वार्ड से निर्वाचित पार्षदों के द्वारा अध्यक्ष का चुनाव किया गया। भारी जोड़-तोड़ के साथ कांग्रेस की पार्षद नीलम देवांगन अध्यक्ष निर्वाचित हुई थी। कुछ समय के बाद ही पार्षदों से उनके अनबन शुरू हो गई। बाद में या मामला और बिगड़ गया। 2 वर्ष पहले भाजपा पार्षदों के द्वारा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का आवेदन प्रशासन को दिया गया था लेकिन सरकारी दबाव में इस पर ध्यान नहीं दिया गया।
सत्ता परिवर्तन के साथ मामला आगे बढ़ा। प्रशासन की ओर से निर्धारित तिथि पर अपर कलेक्टर दिनेश नाग ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई जिसमें प्रस्ताव के पक्ष में 10 वोट पड़े और नीलम के खाते में पांच वोट आये। परिणाम की जानकारी मिलने पर भाजपा समर्थक खुशी से झूम उठे। जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने कहां की है छुरिकला की जनता की जीत है जो काफी समय से परेशान चल रही थी।
अपर कलेक्टर दिनेश नाग ने बताया कि अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ है। अब यहां पर अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया है। अगले आदेश मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है। पिछले चुनाव में काफी कम अंतर के साथ भाजपा को यहां पर बिछड़ना पड़ा था। अगले निर्वाचन से लगभग 1 वर्ष पहले नगर पंचायत का अध्यक्ष अविश्वास प्रस्ताव के जरिए बदल दिया गया है। नगर पंचायत में अध्यक्ष पद चुकी महिला वर्ग के लिए है इसलिए अब भाजपा अपने बीच के किसी पार्षद को अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार बनाएगी इसके लिए कवायत शुरू हो गई है.