फरवरी में 28 के बजाय 29 दिन होंगे. यह चार साल में एक बार आता है. इस बार 29 फरवरी के दिन कई संयोग बन रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह-नक्षत्रों के राशि परिवर्तन से कई अद्भुत संयोग बनते हैं. फरवरी का महीना इन ग्रह-नक्षत्रों के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है.
read more : INS विक्रांत: हिंद महासागर में चीन पर कसेगा नकेल ! भारत का ये एयरक्राफ्ट कैरियर, चौंका देंगी इसकी खासियत
29 फरवरी को पैदा होने वाले जिन बच्चों की जन्मकुंडली में स्वराशि का शनि केंद्र में होगा, उनकी कुडंली में पंचमहापुरूष राजयोग बनेगा.वृष, सिंह, वृश्चिक और कुंभ लग्न में 29 तारीख को जन्मे बच्चों की कुंडली में शशक नामक पंचमहापुरूष राजयोग बनेगा. वहीं मेष, कर्क, तुला और मकर लग्न में पैदा होने वालों की जन्म कुंडली में रूचक नाम पंचमहापुरूष राजयोग बनेगा.29 फरवरी को पैदा होने वाले बच्चों पर शनि और मंगल ग्रह की विशेष कृपा रहने वाली है. शनि और मंगल के शुभ प्रभाव से इनकी कुंडली मजबूत होगी और इन्हें जीवन में सारी सुख-सुविधाएं मिलेंगी।
क्यों 4 साल में एक बार आता है 29 फरवरी
ग्रेगोरियन कैलेंडर पृथ्वी और सूर्य की परिक्रमा के अनुसार बनाया गया था क्योंकि पृथ्वी को सूर्य का चक्कर लगाने में 365 दिन और 6 घंटे का समय लगता है. ऐसे में हर साल 6 घंटे एक्स्ट्रा बच जाते हैं जो 4 साल बाद 24 घंटे यानि एक दिन में बदल जाते हैं. यही वजह है कि हर 4 साल में फरवरी 29 दिन का होता है.