रायपुर: Chhattisgarh Cricket Premier League : प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ में अब आईपीएल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमीयर लीग के आयोजन को BCCI ने मंजूरी दे दी है। बता दें कि छग स्टेट क्रिकेट संघ के अनुरोध पर बीसीसाई की ओर से मैच के लिए हरी झंडी मिल गई है।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs ENG 5th Test : पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, राहुल-सुंदर को नहीं मिली जगह, इस स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी
छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ ने आज जानकारी दी कि आगामी 7 से 14 जून के बीच CCPL मैच शुरु हो जाएंगे। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले एक साल से इसकी तैयारी चल रही थी और अब जाकर 14 जून से मैच शुरू करने की बीसीसीआई से मंजूरी मिली है।
शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 18 दिनों तक होगा आयोजन
सीसीपीएल के लिए 6 स्पॉन्सर आएंगे और छह टीम बनेगी। हर स्पॉन्सर ऑक्शन में खिलाड़ी को खरीदेगी और अपनी टीम बनाएगी। हर टीम में 20-20 खिलाड़ी होंगे। इस तरह छत्तीसगढ़ के 120 क्रिकेटर को खेलने का मौका मिलेगा। इसमें रणजी प्लेयर से लेकर अंडर 19 खिलाड़ी को भी मौका मिलेगा। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 18 दिनों तक ये मैच चलेगा।