छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का गरियाबंद नगर आगमन हुआ,वही उनके साथ पूर्व विधायक अमितेश शुक्ला उपस्थित रहे रायपुर रोड स्थित काली मंदिर के पास कांग्रेसियों ने उनका ढोल बाजे और आतिशबाजी के साथ उनका भव्य स्वागत किया, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को दिशा-निर्देश दिए। मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है, ताकि पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ सकें।
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज महासमुंद के दौरे पर रहे। गरियाबंद के सांकृतिक भवन में दीपक बैज ने कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक की। इस बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ कांग्रेस जन, प्रतिनिधि गण, पदाधिकारी गण, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, सेवादल, एनएसयूआई के सदस्यों की उपस्थिति में सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ से मुलाकात किए
बैज ने यहां सिविल लाइन स्थित सांस्कृतिक भवन में जिला स्तरीय बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी को दिशा-निर्देश दिए और कार्यकर्ताओं में जोश भरकर लोकसभा चुनाव जिताने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कांग्रेस ने पलंबे समय से भाजपा के गढ़ माने जाने वाले विधानसभा में अपना विधायक बनाया है विधायक जानक धुर्व ने और आप सभी ने लंबे समय और कड़ी मेहनत कर के ये जीत हासिल की है आप सभी इस जीत को बरकरार रखना और बिन्द्रावगढ़ की तरह महासमुंद में भी इस बार जीत तय होगी , दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है, ताकि पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ सकें। पिछले चुनाव के मुकाबले इस लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट ला सकें, यही हमारी कोशिश है।
हमे सर्टिफिकेट की ज़रूरत नहीं दीपक बैज
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा भाजपा भगवान राम को लेकर राजनीति करती है वो जानता के बीच इसी मुद्दें को लेकर जाएँगे भगवान सभी के है हमे सर्टिफिकेट देने की ज़रूरत नहीं है मैं गर्व से कहता हूँ मैं आदिवासी हूँ कांग्रेस सरकार ने मुझे दूसरी बार मौक़ा दिया है श्री बैज ने कहा हम सभी कुलदेवी को पहले मानते है फिर ग्राम के देवी और फिर दंतेश्वरी माता के साथ बूढ़ा देव शंकर भगवान को भाजपा का काम भावनाओं खेलना है और कांग्रेस का काम वोट मनागा है हम गांधी के विचार धारा से जुड़े हुए है हमारा मक़सद सत्ता पाना नहीं गरीब गाँव के किसान समाज के अंतिम व्यक्ति तक साथियों तक योजनाओ को पहुँचाना है बिंद्रानवागढ़ की तरह महासमुंद लोकसभा में आपका साथी रहना ज़रूरी है जो आपकी अवाज को मज़बुती दे सके
साथ ही श्री बैज ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी तब छत्तीसगढ़ की भी उसमें महत्वपूर्ण भूमिका होगी। विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में हमे ये स्वीकार है पर हम देश के सबसे बड़े चुनाव को जीत कर वापसी करेंगे विधानसभा हम उन सभी कमियों को भुलाकर हम फदेश के सबसे बड़े चुनाव लोकसभा की तैयारी में जुटे हैं, ताकि बेहतर रिजल्ट आ सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता एक दूसरे के साथ खड़ा है। कांग्रेस पार्टी किसी की मोहताज नहीं है। केंद्र सरकार की नाकामी, बढ़ती महंगाई से जनता हलाकान है। हम इन तमाम मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएंगे, इन मुद्दों का कांग्रेस को फायदा मिलेगा।