पश्चिम बंगाल पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हमले के आरोपी तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया था. इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को शाहजहां शेख की 10 दिनों की रिमांड दे दी।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के संदेशखालि में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख को 55 दिन बाद बृहस्पतिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि शेख को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि से लगभग 30 किलोमीटर दूर मिनाखान में एक घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, टीएमसी नेता शाहजहां शेख कुछ साथियों के साथ उस घर में छिपा था. गिरफ्तार करने के बाद उसे बशीरहाट अदालत ले जाया गया. जहां कोर्ट ने उसे 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है ।
पहली बार कब सुर्खियों में आया संदेशखाली?
शाहजहां शेख की पहचान टीएमसी के एक ताकतवर और प्रभावशाली नेता के रूप में है. वो संदेशखाली यूनिट का टीएमसी अध्यक्ष भी रह चुका है. पहली बार शाहजहां शेख उस समय चर्चा में आया, जब 5 जनवरी को ईडी की टीम शाहजहां से बंगाल राशन वितरण घोटाला मामले में पूछताछ करने करने पहुंची थी, उस समय उसके गुर्गों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया था. इसके बाद से ईडी लगातार पूछताछ के लिए शाहजहां शेख को समन जारी कर रही है, लेकिन ईडी टीम पर हमले के बाद से वो फरार चल रहा था. पूरे 55 दिनों के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है.