बालोद | CG Board Exam 2024: आज छत्तीसगढ़ में 12वीं की बोर्ड परीक्षा का पहला दिन रहा और पहले दिन हिंदी की परीक्षा हुई. इस दौरान सवेरे 9:00 बजे से छात्र-छात्राएं स्कूल में परीक्षा देने पहुंचे हुए थे. खास बात यह रही इस पूरे परीक्षा में. की जैसे ही छात्राओं को परीक्षा पेपर मिला उनके चेहरे पर खुशी की लहर देखी गई.बच्चों का कहना है कि जिस तरह के कि हमने तैयारी की थी उसी तरह से हमारा पेपर आया और हमने खुशी-खुशी अपना पहला पेपर हिंदी का दिलाया। (CG Board Exam 2024)
READ MORE: Silver Gold Price: ताबड़तोड़ बढ़ रहे हैं सोने के दाम, जानिए कहां तक पहुंचा रेट
आपको बता दे की प्रश्न पत्र में आए गए सवालों को देखकर बच्चे काफी खुश नजर आए और उन्होंने कहा कि हमने सभी सवालों को सॉल्व किया है. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसबोड में बोड परीक्षा 12वी की विद्यार्थी टोमेंश निर्मलकर व भामिनी रावटे ने बताया कि हिन्दी पेपर में बहुत आसान सवाल पूछा था और बहुत बढ़िया बनाया है उनहे ए सेठ मिला था और विघाथी बहुत खुश नजर आ रहे थे। (CG Board Exam 2024)