लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार देर रात बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई. ये बैठक नई दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में हुई।
read more : CG NEWS : PM Narendra Modi नेे 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों और 1500 रेल फ्लाइओवर तथा अंडर पास निर्माण कार्यों का किया वर्चुअल उद्घाटन एवं शिलान्यास
इस अहम बैठक में पीएम मोदी की मौजूदगी में उम्मीदवारों के नामों को फाइनल करने को लेकर करीब सवा चार घंट तक मंथन हुआ। केंद्रीय चुनाव समिति की मौजूदगी में पीएम मोदी ने रात भर एक-एक उम्मीदवारों के नाम को फाइनल किया. पीएम मोदी के साथ इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। पीएम की मौजूदगी में यह बैठक रात 10:50 बजे शुरू हुई और सुबह 3.15 बजे तक चली। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहली सूची के हर एक उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को पूरा किया गया. इस अहम बैठक के दौरान 18 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेश की चुनाव कोर कमेटी के पदाधिकारियों ने पीएम के सामने उम्मीदवारों का ब्योरा दिया, जिसके बाद नाम पर अंतिम मुहर लगाई गई. सबसे खास बात यह थी 18 राज्यों के 350 से भी ज्यादा सीटों पर चर्चा हुई. और उम्मीद यह की जा रही है करीब 120 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की जल्द घोषणा हो सकती है।
छत्तीसगढ़ की चार लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों का एलान
सबसे पहले उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई, जो करीब 25 मिनट तक ये बैठक चली. यूपी के बाद पश्चिम बंगाल की सभी सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. इसके बाद छत्तीसगढ़ पर बीजेपी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा हुई. माना जा रहा है कि पहली लिस्ट में बीजेपी छत्तीसगढ़ की चार लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों का एलान कर सकती है. हालांकि, चर्चा सभी सीटों की पूरी हो चुकी है. इसके बाद फिर केंद्रीय चुनाव समिति की तेलंगाना को लेकर बैठक हुई. माना जा रहा है कि तेलंगाना से तीन मौजूदा सांसदों को इस बार फिर दोबारा टिकट दिए जाने की संभावना है.