मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। गुरुवार सुबह पनपथा कोर रेंज के बघड़ो बीट में एक बाघ की मौत हो गई। बाघ के शरीर पर घाव के गहरे निशान पाए गए हैं।
read more: MP NEWS : PM MODI ने खंडवा में 224 करोड़ रुपए की आवलिया सिंचाई परियोजना का वर्चुअली किया लोकार्पण
वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बाघ की मौत अन्य बाघ से संघर्ष में उसकी मौत हुई है। मरने वाले बाघ की उम्र पांच से छह साल के बीच रही होगी। वहीं, अधिकारियों ने घटना स्थल पर जांच की और चिकित्सकों की टीम ने शव का परीक्षण कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस क्षेत्र में कई बाघों का मूवमेंट होता रहता है, जिससे यहां आपस में संघर्ष की घटनाएं सामने आती रहती हैं। मालूम हो कि इससे पहले भी कई बाघों की मौत आपसी संघर्ष के कारण हो चुकी है।